Motihari News: मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र की माली पंचायत के शीतलपुर गांव में एक पक्ष ने बारात को लड़की के दरवाजे पर नहीं पहुंचने दिया. बीते रविवार (28 अप्रैल) की रात बारात पहुंची थी. गांव के कुछ लोगों ने अपने दरवाजे के सामने से गुजरने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया और बारात को नहीं जाने दिया. हालांकि शादी करनी थी तो दूल्हे को बाइक पर बैठाकर पगडंडी से होकर लड़की के दरवाजे तक पहुंचाया गया. इसके बाद शादी हुई. इसके पीछे रास्ते का विवाद वजह है.
इसके बाद सोमवार (29 अप्रैल) को लड़की की विदाई हुई. दुल्हन के चाचा झुना सहनी ने बताया कि रविवार की देर शाम बारात आई थी. पड़ोस के ग्रामीणों ने रास्ता होकर बारात को नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा कि पहले भी भतीजे की शादी में रास्ता बंद किया गया था तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने रास्ता खुलवाया था. बारात के एक दिन पहले 27 अप्रैल को थाने में आवेदन दिया था जिसे दबा दिया गया.
झुना सहनी ने कहा कि वर्तमान थानाध्यक्ष ने भतीजी की शादी के लिए रास्ता नहीं खुलवाया. झुना सहनी ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी थी. उनके बड़े भाई का देहांत हो चुका है इसलिए वही सब कुछ कर रहे थे. वे लोग पड़ोस के लोगों से कमजोर हैं इसलिए हमेशा भय रहता है. पहले भी कई बार पड़ोस के लोगों ने घर पर चढ़कर गाली-गलौज की है. तीन वर्षों से हम लोग को रास्ता होकर नहीं आने दिया जाता है. बारात के समय रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया तो दूल्हे को बाइक से पगडंडी के रास्ते लाया गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
इस मामले में सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने फोन पर कहा कि उन्हें कोई आवेदन नहीं मिला है. ऐसी घटना के बारे में जानकारी नहीं है. वहीं ग्रामीण एवं दुल्हन पक्ष के विवाद के बारे में बताया कि दोनों का रास्ता अलग अलग है. ऐसा कोई मामला नहीं है. यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया.
यह भी पढ़ें- Nalanda Firing: नालंदा में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव और फायरिंग, DM-SP मौके पर पहुंचे, क्या है मामला?