मोतिहारी : मोतिहारी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चिकित्सा प्रभारी अपने महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे है. इस विडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो कोविड 19 के टीकाकरण के शुभारंभ के दिन की है.
इस विडियो मे गौर करने वाली बात ये है कि म्यूजिक की धुन पर डॉक्टर और एएनएम डांस में इतने मशगूल हैं कि इनको खुद कोरोना के नियमों का ख्याल नहीं रहा और दोनों बिना मास्क लगाए जमकर ठुमका लगाते रहे.
बताते चलें कि विडियो सादर प्रखंड का है जहाँ टीकाकरण के शुभारंभ के बाद सदर प्रखंड के सजावट वाली मीटिंग रुम में डॉक्टर श्रवण पासवान जो यहाँ के प्रभारी है अपनी आशा कार्यकर्ता के साथ नाचते नजर आ रहे है. भोजपुरी के फूहड़ गानों के साथ जिला के हेडक्वार्टर सदर PHC में इस डॉक्टर और एएनएम का यह विडियो जिले में चर्चा का विषय बना है.