मोतिहारी: मोतिहारी में रविवार को एंबुलेंस की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेखा चौक के पास की है. बेतिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने पहले साइकल सवार को ठोकर मारी. इसके बाद भागने के दौरान करीब 50 मीटर की दूरी पर ठेला में टक्कर मार दी. इससे ठेला चालक और एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बंजरिया और तुरकौलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया. साथ ही दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे में मृतकों की पहचान कर ली गई है. 22 वर्षीय सुनील राठौर यूपी के बदायूं का रहने वाला था. वह सुगौली में रह कर ठेला पर नारियल मिठाई बेचने का काम करता था. वहीं दूसरे की पहचान बंजरिया थाना के झखिया के 15 वर्षीय सफ़रार्ज आलम के रूप में की गई है. वह अपने साथी झखिया निवासी 16 वर्षीय सोनू कुमार के साथ एक ही साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. इस हादसे में सोनू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज किया जा रहा है.
एंबुलेंस चालक और मरीज का नहीं चल रहा पता
एंबुलेंस पर एक मरीज सवार था. हादसे के बाद एंबुलेंस चालक और मरीज के बारे में पता नहीं चल रहा है. इस हादसे में चालक और मरीज जख्मी हुए हैं. हालांकि उन लोगों का कहां पर इलाज चल रहा है, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस मरीज को लेकर बेतिया से आ रही थी.
ये भी पढ़ें- Katihar News: कटिहार में आठवीं कक्षा के दो छात्रों की नदी में डूबने से मौत, ट्यूशन पढ़कर लौट रहे थे दोनों