मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बनकट चौक पर रविवार को एक पिकअप ने बाइक और साइकिल सवार को कुचल दिया. इस सड़क हादसा (Road Accident) में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. मौके पर जिलाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
मरने वाले तीनों शख्स की हो गई पहचान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर दो लोग सवार थे जबिक एक व्यक्ति साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट चौक पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक और साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर निवासी नरेश साह व दरभंगा निवासी नईम और खुशनुद के रूप में की गई है.
साइकिल वाले से पता पूछ रहे थे बाइक सवार
साइकिल सवार नरेश साह खाली टीना खरीदने बेचने के काम से साइकिल से ही मोतिहारी आया था. वहीं बाइक सवार नईम और खुशनुद सड़क किनारे खड़े थे. घटना के बाद पिकअप चालक मौका देखकर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अपने साइड में खड़ा होकर साइकिल सवार से रास्ता पूछ रहा था. इसी दौरान मछली से लदे पिकअप वाहन ने तीनों को रौंद दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जब तक लोग समझ पाते और अस्पताल ले जाते सबकी मौत हो चुकी थी. जिला प्रशासन व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गोपालगंज के एक अस्पताल में आशा वर्करों के बीच हुआ 'दंगल', कमीशन के लिए आपस में भिड़ीं महिलाएं