मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और आए दिन लूट, रंगदारी, हत्या जैसा घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मंगलवार सुबह का है, जब घोड़ासहन बाजार में दो हथियारबंद अपराधियों ने भारत फाइनान्शियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना की अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना पर सिकरहना डीएसपी और स्थानीय थाने की पुलिस फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.


घटना के संबंध में भारत फाइनान्शियल इन्क्लूजन लिमिटेड घोड़ासहन शाखा के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह जैसे ही ब्रांच में पहुंचे उसी दौरान दो की संख्या में अपराधी आए और कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिए. साथ ही ब्रांच में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपये लूट कर फरार हो गए. ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बीते दिन सोमवार को हुए कलेक्शन के पैसे को तिजोरी में रखा गया था, जिसे अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लूट लिया है. वहीं, सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. पहचान करने के बाद जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- परिवार को बचाने के लिए BJP को समर्थन की पेशकश की थी


थाना से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित कार्यालय


बता दें कि घोड़ासहन बाजार के मठ टोला में पिछले कई सालों से कंपनी का कार्यालय संचालित होता है, जहां एजेंटो द्वारा लोन वसूली के रुपये जमा होते हैं. मंगलवार की सुबह अपराधियों ने कंपनी के मैनेजर को हथियार का भय दिखाकर तिजोरी में रखे रुपये को लूट लिया. साथ ही थाना से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को अपने हौसले का परिचय भी दिया है.


ये भी पढ़ें- BPSC Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर परीक्षा फिर स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द