मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर में 12 वर्षीय नेपाली बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद अब घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंग रात के अंधेरे में दबंंग गैलन से केरोसिन तेल छिड़क-छिड़क कर बच्ची का शव जला रहे हैं. वहीं, वीडियो में बच्ची के परिजनों के रोने की भी आवाज आ रही है.


सड़क किनारे जलाया गया था शव


मिली जानकारी अनुसार मृत बच्ची के शव को कुंडवा चैनपुर-परसा रोड के किनारे जलाया गया था. बच्ची के शव को जलाने के लिए लकड़ी के अलावा मिट्टी तेल, चीनी और नमक का इस्तेमाल किया गया था, ताकि कोई सबूत नहीं बचे. वीडियो में शव जलाने में लगे लोग आग में गैलन से केरोसिन तेल डालते दिख रहे हैं.


एसपी ने घटनास्थल का किया दौरा


इधर, वीडियो के सामने आने के बाद घटना की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा कुंडवा चैनपुर थाना पहुंचे. उन्होंने खुद घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जानाकरी ली. एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश दिया. वहीं, घटना में थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों पर भी छानबीन की.


आरोपियों के परिजानों ने कही ये बात


इस दौरान आरोपियों के घर की महिला एसपी से मिलने पहुंची और जमीनी विवाद को लेकर उनके घर के लोगों को मामले में फंसा देने की बात कही. ऐसे में एसपी ने उन्हें बचाव में सबूत देने और अपनी बातों को लिखित आवेदन में देने के लिए कहा.


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, जिला के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के कुंडवा बाजार में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या के बाद आरोपियों ने थानेदार के साथ मिलकर मामला सेटल कर लिया और बच्ची के शव को जला दिया. वहीं, मृत बच्ची के माता-पिता को डरा धमकाकर आरोपियों ने चुप करा दिया.


इधर, घटना के एक सप्ताह के बाद मृत बच्ची के पिता ने सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. उसके बाद मामला सामने आया. इसी बीच कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन और आरोपी के बीच बच्ची के शव को ठिकाने लगाने को लेकर हो रही बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


यह भी पढ़ें -


बजट सत्र से पहले हो जाएगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार ! इनका मंत्री बनना लगभग तय

बिहार: RJD विधायक समेत 21 लोगों पर खनन विभाग ने दर्ज कराई FIR, जानें- क्या है पूरा मामला?