मोतिहारी: SSB जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 41 लाख 38 हजार के मॉर्फिन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
महुआवा एसएसबी कैंप के प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नशीली पदार्थ लेकर नहर के रास्ते कहीं जा रहे हैं.
![मोतिहारी: SSB जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 41 लाख 38 हजार के मॉर्फिन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार Motihari: SSB jawans arrested smuggler with morphine worth 41 lakh 38 thousand from Indonepal border ann मोतिहारी: SSB जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 41 लाख 38 हजार के मॉर्फिन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24024437/Screenshot_2020-09-23-21-00-21-906_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: जिला स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात महुअवा और कोरैया एसएसबी के जवानों ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 41 लाख 38 हजार के मॉर्फिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए महुआवा एसएसबी कैंप के प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नशीली पदार्थ लेकर नहर के रास्ते कहीं जा रहे हैं.
मॉर्फिन के साथ मोबाइल भी किया जब्त
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत महुआवा और कोरैया एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए छौड़ादानों नहर चौक के पास से तस्करों को दबोचा लिया. पकड़े गए तस्कर के पास से 165 ग्राम मॉर्फिन के साथ एक मोबाइल और कुछ कैश भी बरामद किया गया है. जब्त किए गए मार्फिन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 41,38,100 रुपये आंका गया है.
पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल गिरफ्त में आए तस्कर से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े लोगों का खुलासा हो सकता है. पकड़े गए तस्कर और जप्त किए गए मॉर्फिन को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात पुलिस थाना छौड़ादानो को सौंप दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)