Motihari Latest News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में महिला कह रही है कि वो अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ आई है. वो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं वो दोनों बहुत खुश हैं. महिला ने आगे कहा कि वो अपने घर वालों से कहना चाहती है कि उसके प्रेमी के परिवारवालों को परेशान न करें. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


बता दें कि पूरा मामला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा का है. घर से फरार हुई आरती और राकेश दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों में स्कूल समय से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की मुलाकात 2015 में केसरिया हाई स्कूल में हुई थी उस समय आरती 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. इस दौरान राकेश और आरती की मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई. 2018 में राकेश और आरती दोनों घर भाग गए. इस बीच दोनों के घरवालों ने उनकी शादी करवाने का वादा किया तो करीब एक सप्ताह बाद वे वापस लौट आए.     


परिजनों ने जबरदस्ती की थी आरती की शादी
इसके बाद आरती के घरवालों ने उसकी शादी जबरदस्ती दिल्ली में कर दी. शादी के बाद आरती दिल्ली में अपने ससुराल चली गई. शादी के बाद आऱती ने एक बेटी को जन्म दिया. आरती का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करने लगा. उसे मायके भी नहीं जाने देता था. करीब दो साल तक वो पति की प्रताड़ना झेलती रही. इसके बाद आरती ने प्रेमी राकेश को फोन कर आपबीती सुनाई. जिसके बाद दोनों के बीच फिर बातचीत होने लगी. एक रोज जब आरती अपने मायके आई तो राकेश से उसकी मुलाकात भी हुई. 


25 दिसंबर को बेटी के फरार हुई आरती
दोनों ने फिर मिलना-जुलना शुरू कर दिया और आरती ने अपने पति से दूरी बना ली. शक होने पर उसका पति तक ससुराल पहुंचा तो पता चला कि आरती 25 दिसंबर को ही अपनी तीन साल की बेटी को लेकर प्रेमी राकेश के साथ फरार हो गई. अब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरती ने प्रेमी राकेश के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर की है. आरती को प्रेमी के परिवार वालों की फिक्र हैं इसलिए वो कह रही है प्रेमी राकेश के घरवालों को परेशान न किया जाए. मामले को लेकर पुलिस अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है. 


यह भी पढ़ें: ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से बिहारियों को भगाया था’, बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप