लालू यादव को किडनी दान करना चाहते हैं मोतिहारी के सुनील, वजह पूछने पर कहते हैं ये बात
लालू यादव को किडनी दान करने के संबंध में सुनील कहते हैं कि लालू ने ही उन्हें कुर्सी पर बैठने का हक दिलाया है. इसलिए उनकी जिंदगी बचाने के लिए वो अपनी किडनी देना चाहते हैं.
![लालू यादव को किडनी दान करना चाहते हैं मोतिहारी के सुनील, वजह पूछने पर कहते हैं ये बात Motilhari's Sunil wants to donate kidneys to Lalu Yadav, he says this when asked the reason ann लालू यादव को किडनी दान करना चाहते हैं मोतिहारी के सुनील, वजह पूछने पर कहते हैं ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14182037/motihari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भले ही सक्रिय राजनीति से सालों से दूर हैं, लेकिन उनके समर्थकों की कमी अब भी नहीं है. राज्य में कई लोग ऐसे हैं, जिनके दिल में लालू बसते हैं और वे अपने नेता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं, बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सुनील प्रसाद. पेशे से हलवाई सुनील बीमार लालू यादव को अपनी एक किडनी दान करना चाहते हैं.
लालू यादव ने दिलाया हक
मोतिहारी के पकड़ीदयाल के रहने वाले सुनील की मिठाई की दुकान है. अपने पूरे परिवार का भरण पोषण वो इसी दुकान की कमाई से करते. लालू यादव को किडनी दान करने के संबंध में वो कहते हैं कि लालू ने ही उन्हें कुर्सी पर बैठने का हक दिलाया है. इसलिए उनकी जिंदगी बचाने के लिए वो अपनी किडनी देना चाहते हैं.
25 प्रतिशत की काम कर रही किडनीबता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत इनदिनों ज्यादा खराब है. डॉक्टर की मानें तो उनकी किडनी केवल 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. ऐसे में किडनी की फंक्शनिंग कभी भी बंद हो सकती है. यह बात सामने आने के बाद से अब तक लालू यादव के कई समर्थकों ने उन्हें किडनी दान करने की बात कही है.
दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज
गौरतलब है कि रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव की तबीयत बीते दिनों ज्यादा बिगड़ गयी तथी. फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए रांची, रिम्स से दिल्ली एम्स भेजा गया था. फिलहाल वे दिल्ली एम्स में ही इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मोइनुल हक स्टेडियम की बदलेगी सूरत, नीतीश के मंत्री ने कही ये बात JDU ने तेज प्रताप पर कसा तंज, कहा- पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बार-बार जलील कर देते हैं ये मैसेज![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)