(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NTPC Candidates Protest: अभ्यर्थियों के आंदोलन ने रेल की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, बदले गए कई ट्रेनों के रूट, यहां देखें लिस्ट
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर मंडल के फतुहा और बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
NTPC Candidates Protest: आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 के परीक्षाफल में गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थियों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा. प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों पर रिजल्ट में धांधली से नाराज छात्रों उग्र प्रदर्शन किया. इस वजह के ट्रनों के परिचालन में काफी परेशानी हुई. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया. वहीं, बुधवार को दर्ग से चलकर पटना आने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर मंडल के फतुहा और बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, उनमें ये ट्रेन शामिल हैं -
1. 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते.
2. 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते.
3. 25.01.2022 को राजगीर से खुल चुकी 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
4. 25.01.2022 को पटना से खुल चुकी 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पाटलिपुत्र-छपरा ग्रामीण-वाराणसी के रास्ते.
5. 25.01.2022 को दानापुर से खुल चुकी 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया नेउरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
6. 25.01.2022 को हावड़ा से खुल चुकी 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
7. 25.01.2022 को मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
8. 25.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12335 भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
9. 25.01.2022 को हावड़ा से खुलने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
10. 25.01.2022 को मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन:-
1. 24.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 25.01.2022 को इसलामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्शन पर किया गया.
2. 25.01.2022 को इसलामपुर से प्रस्थान करने वाली 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस इसलामपुर के बदले पटना जंक्शन से हटिया के लिए प्रस्थान करेगी.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन -
1. 25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 03280 पटना-किउल पैसेंजर स्पेशल पटना से 18.00 बजे बदले 21.00 बजे खुलेगी.
2. 25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल पटना से 20.00 बजे बदले 21.30 बजे खुलेगी.
3. 25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से 17.05 बजे बदले 19.00 बजे खुलेगी.
परिचालन रद्द की गई ट्रेन -
1. दिनांक 26.01.2022 को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण रद्द रहेगा.
2. दिनांक 25.01.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा.
यह भी पढ़ें -