गोपालगंजः जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने रविवार को गोपालगंज में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. सांसद ने जल संसाधन विभाग के फ्लड फाइटिंग के चेयरमैन मो. हामीद और मुख्य अभियंता प्रकाश दास समेत पूरी टीम के साथ तटबंध और छरकियों पर हुए मरम्मती एवं मजबूतीकरण का निरीक्षण किया.


सांसद का जून माह के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह दूसरा दौरा है. सांसद ने निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया. पिछले साल बाढ़ के दौरान तटबंध के जिस प्वाइंट पर अधिक दबाव था, वहां विशेष निगरानी रखने को कहा. सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई महीने में बैकुंठपुर में तटबंधों के मरम्मत व मजबूतीकरण कार्य का जायजा लेकर समीक्षा किया था. जिसके बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम दिन-रात तटबंधों की निगरानी में लगी है.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौर कर रहे हैं. सारण तटबंध, टंडसपुर तटबंध और छरकियां पूरी तरह से सुरक्षित है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सतर्क रहना है. गंडक नदी से बाढ़ की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है. सरकार ने हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.


गोपालगंज के इन इलाकों के लोगों का जाना हाल


जेडीयू सांसद ने जल संसाधन विभाग की टीम के साथ कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनीया, सदर प्रखंड के मंगलपुर पुल, पतहरा, मशानथाना, हीरापाकड, कटघरवा, जगीरी टोला, मांझा प्रखंड के गौसिया, बरौली में देवापुर, पकहां, सिधवलिया व बैकुंठपुर में हेमुछपरा, फैजुल्लाहपुर, डुमरिया, टंडशपुर, सलेमपुरघाट में तटबंध का निरीक्षण किया. साथ ही इन इलाकों के लोगों से हालात की जानकारी ली.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः आरा में हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भूना, टहलने निकला था युवक


आराः महिला और युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं