Book On CM Nitish Kumar Release Ceremony: रामायण सीरियल में भगवान श्री राम का रोल करने वाले और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल और गायकर उदित नारायण पटना पहुंचे. आज दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी गई किताब के विमोचन समारोह में शामिल होंगे. पटना एयरपोर्ट पर दोनों महमानों का का भव्य स्वागत किया गया.


ममता बनर्जी पर क्या बोले सांसद अरुण गोविल?


इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि  कोलकाता में जो हो रहा है वह नहीं होना चाहिए वहां का माहौल बहुत खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जो कह रही है कर रही हैं. वह स्वतंत्र देश की नागरिक हैं. वह कुछ भी कर सकती हैं, वह ममता बनर्जी हैं, वह कुछ भी बोल सकती हैं.


वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी गई किताब के विमोचन में भाग लेने पहुंचे प्रसिद्ध गायकर उदित नारायण ने कहा कि जो बंगाल में हो रहा है वह नहीं होना चाहिए मैं इस पर ज्यादा नहीं कुछ बोलूंगा लेकिन जो हो रहा है वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के गांधी नीतीश कुमार हैं और नीतीश कुमार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.  आगे भी बहुत अच्छा करेंगे हम उनकी किताब के विमोचन समारोह में भाग लेने आए हैं और वह सही में बिहार के गांधी हैं.


डॉ. अशोक चौधरी और डॉ. शांभवी चौधरी ने लिखी किताब


सीएम नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी किताब 'बिहार के गांधी नीतीश कुमार' का आज रविवार को विमोचन होना है. इस पुस्तक को बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और उनकी बेटी सह समस्तीपुर सांसद डॉ. शांभवी चौधरी ने लिखा है. किताब का विमोचन विधानसभा ऑडिटोरियम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. इस समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सांसद अरुण गोविल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और गायक उदित नारायण समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.


ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पांच दिनों में चार मर्डर से राजधानी में दहशत