नालंदाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में दो गुट होने के बाद सांसद चिराग पासवान बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे. यहां आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने से पहले सांसद चिराग पासवान राजगीर के गुरुद्वारा पहुंचे. इसके बाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.


बिहार में घूस दिन बिना नहीं होता कोई कामः चिराग


चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों से बिहार की जनता उब चुकी है. आने वाले समय में लोग लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में विकल्प तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर सरकारी योजना में लूट-खसोट हो रही है. सरकारी काम में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है. यही कारण है कि पूरे बिहार में कई सालों से योजनाएं लंबित पड़ी हैं.


नीतीश कुमार की नीतियों से नफरत करने लगी है जनता


चिराग ने कहा कि नली-गली, नल जल योजना सहित जितनी भी योजनाएं हैं सब में भ्रष्टाचार हो रहा है. सात निश्चय भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी योजना है. आने वाले समय में जब जांच होगी तो पता चलेगा कि सात निश्चय बिहार के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टाचार की योजना रही है. नीतीश कुमार की नीतियों से बिहार की जनता अब नफरत भी करने लगी है.


आशीर्वाद यात्रा के दौरान नालंदा में चिराग पासवान का स्वागत किया गया. इस दौरान चिराग पासवान ने देवीसराय चौक स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि नालंदा जिले ने पूरी तरीके से विजय श्री का आशीर्वाद चिराग पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को दे दिया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: बिहार यात्रा पर निकलने से पहले उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, CM नीतीश को बताया PM मैटेरियल


बिहारः बांका में छत गिरने से मलबे में दबा परिवार, बच्चे की मौत, 2 बच्ची और मां की हालत गंभीर