पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान होम आइसोलेट हो गए हैं. तीन दिन पहले उन्होंने कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था. बताया जा रहा कि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन तबीयत में गड़बड़ी होने की वजह से वे दिल्ली में होम आइसोलेट किए गए हैं.


इधर, लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. कृष्णा सिंह ने कहा कि चिराग पासवान पिछले कई दिनों से बीमार थे. इस बारे में जब खबर आई कि चिराग पासवान की तबीयत खराब हुई है और वह दिल्ली में होम आइसोलेट किए गए हैं तो पार्टी से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.  






ट्वीट कर दी कोरोना वायरस के टेस्ट करवाने की जानकारी


गौरतलब हो कि चिराग पासवान ने दस मई को खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि उनकी तबीयत खराब है और कोरोना के लक्षण हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट होने दे दिया है. एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नजरअंदाज ना करें. तुरंत जांच करवाएं और पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू करवाएं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः 2 से 18 साल की उम्र वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी


संक्रमितों की मदद को आगे आई लालू की पार्टी, अस्पताल घूम रहे तेज प्रताप तो MLA विभा देवी बना रहीं खाना