...और अब केंद्रीय मंत्री की बारी! पप्पू यादव के बाद सांसद गिरिराज सिंह को मिली धमकी
Giriraj Singh Threat: हाल में गिरिराज सिंह 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर निकले थे. धमकी के पीछे क्या कुछ मामला है या फिर फोन पर क्या कुछ कहा गया है यह गिरिराज सिंह की ओर से बयान आने के बाद पता चलेगा.
Giriraj Singh Threat: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को वॉट्सएप कॉल पर धमकी मिली है. अभी हाल ही में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को वॉट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिली थी और अब बेगूसराय सांसद का नंबर आ गया. 'अमजद 1531' के नाम से उन्हें वॉट्सएप कॉल आया और जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि गिरिराज सिंह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
गिरिराज सिंह के बयान के बाद पता चलेगा मामला
इस धमकी के सामने आने के बाद एक बार फिर सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि हाल में गिरिराज सिंह 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर निकले थे. इस दौरान कुछ विवादित बयान भी सामने आए. अब इस धमकी के पीछे क्या कुछ मामला है या फिर फोन पर क्या कुछ कहा गया है यह सांसद गिरिराज सिंह की ओर से बयान आने के बाद ही पता चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, उनके वॉट्सएप पर 'amjad1531' के नाम से कॉल आया था. यह फोन कहां से आया था इसके बारे में अभी जानकारी नहीं आई है.
धमकी के बाद पप्पू यादव मांग चुके हैं सुरक्षा
बता दें कि उधर सांसद पप्पू यादव को भी धमकी मिली है. कुछ दिनों पहले उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो टके का अपराधी बताते हुए खत्म करने की बात कही थी. इसके बाद उन्हें धमकी भरा वॉट्सएप कॉल आया. झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. पप्पू यादव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कई बार उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं. पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. उन्होंने वाई श्रेणी हटाकर जेड सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें- हिंदू समुदाय की दुकानों से करें दीपावली की खरीदारी, BJP नेता के विवादित बयान से बिहार में सियासी बवाल