Kirti Azad Wife Passed Away: पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम का सोमवार (02 सितंबर) को निधन हो गया. पत्नी के निधन की जानकारी खुद कीर्ति आजाद ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इसके साथ ही इस दुख की घड़ी में असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है. बताया जाता है कि उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. इसकी जानकारी सीएम ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में दी है.
कीर्ति आजाद ने एक्स पर लिखा, "मेरी पत्नी, पूनम अब नहीं रहीं. दोपहर 12:40 बजे अपने स्वर्ग के लिए प्रस्थान किया. आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद." वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, "आपके प्रति मेरी संवेदनाएं और ईश्वर आपकी पत्नी के निधन पर आपको धैर्य और शक्ति प्रदान करें."
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस दुखद घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद ने अंतिम सांस ली है. मैं पूनम को काफी समय से जानती हूं. मैं जानती थी कि वह पिछले कुछ वर्षों से गंभीर रूप से बीमार थीं. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और उसकी आखिरी लड़ाई में हमेशा उसके साथ थे. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."
बता दें कि कीर्ति आजाद बीजेपी से तीन बार दरभंगा सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया. अभी बर्धमान-दुर्गापुर से टीएमसी के सांसद हैं. उनकी पत्नी पूनम आजाद भी कई वर्षों तक बीजेपी के साथ जुड़ी रहीं. बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी का भी दामन थामा. इसके बाद 'आप' का साथ छोड़ वह कांग्रेस में शामिल हो गईं. वह 2003 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं. वह बीजेपी में प्रवक्ता भी रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का 'AAP' पर हमला, कहा- 'आम आदमी पार्टी टोटल का टोटल...'