Bihar News: 'कल बिहार बंद है', पप्पू यादव का ऐलान, जानें किन पार्टियों ने किया समर्थन
MP Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि इस बंद में सिर्फ बाजार को बंद किया जाएगा. सड़क और रेल जाम नहीं किया जाएगा. इस दौरान पप्पू यादव ने आरजेडी पर भी हमला किया.
Pappu Yadav Announces Bihar Bandh: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में कल 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. उनके साथ बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम भी करेगी. इस संबंध में शनिवार को सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हम लोग सिर्फ बीपीएससी परीक्षा ही नहीं जितने भी पेपर लीक हो रहे हैं, उन सब मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे.
एक पार्टी को छोड़कर सभी दलों से किया निवेदन
इस बंद में सिर्फ बाजार को बंद किया जाएगा. सड़क और रेल जाम नहीं किया जाएगा. इस दौरान पप्पू यादव ने आरजेडी पर भी हमला किया. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि विपक्ष की एक पार्टी को छोड़कर मैं सभी दल से निवेदन करूंगा कि इस बंद का समर्थन करें. खास कर उन्होंने कांग्रेस पार्टी और वाम दल के सभी पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि जब आप लोग छात्र अभ्यर्थियों के समर्थन में हैं, आंदोलन सबका एक है तो मैं अपील करता हूं कि आप लोग इसका समर्थन कर छात्रों की मदद करें.
वहीं बगैर किसी का नाम लेते हुए पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि मेरा एक आग्रह है कि जो लोग बीजेपी से चाहे जाति जनगणना का मुद्दा हो या आरक्षण का मुद्दा हो या छत्रों की बात हो, जो बीजेपी का कंप्लीट रूप से वह पार्टी विरोध करते रही है. उसकी लड़ाई बीजेपी से न होकर कांग्रेस से है और इंडिया गठबंधन की बात है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि आप इसी तरह बिहार के भविष्य और दिल्ली के भविष्य को खत्म करने की तैयारी करेंगे और बीजेपी को मजबूत करने की तैयारी करेंगे तो बिहार की जनता कभी आपको माफ नहीं करेगी.
तेजस्वी यादव पर पूछे गए सवाल का जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि सब लोग अपने तरीके से आंदोलन करते हैं, लेकिन मेरी गहरी चिंता है. बच्चों के भविष्य से ज्यादा लोगों को राजनीति और सत्ता की चिंता है. बच्चों की चिंता किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने छात्रों के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं को वाम दल के सभी नेताओं और छात्र विंग को सड़क पर देखा है लेकिन आरजेडी को इस मुद्दे में सड़क पर उतरने नहीं देखा है. इसलिए जो सड़क पर आए थे उनसे मैं अपील किया हूं कि इस बंद का समर्थन करें. उन्होंने चिराग पासवान से भी आग्रह किया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं तो आगे आना चाहिए और छात्रों के हित में लड़ना चाहिए.
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि बिहार में कोचिंग माफिया, दलालों, आंदोलन के नए सूत्रधार ने इसे खत्म करने की साजिश रची है. प्रशांत किशोर के अस्पताल जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने कोरोना में इतने दिनों लोगों की मदद की थी कभी मुंह पर पट्टी भी नहीं लगाए थे लेकिन, कभी अस्पताल नहीं गए और यह दो दिन में अस्पताल में भर्ती हो गए. इसमें मेदांता अस्पताल पर जांच हो, मेदांता के मालिक पर केस हो, जो डॉक्टर बुलेटिन जारी कर रहा है, वह फर्जी तरीके से बुलेटिन जारी कर रहा है. उसकी फर्जी गिरी की भी जांच होनी चाहिए.
सिर्फ बीपीएससी मुद्दा नहीं है- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है. मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना है. आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना. हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं, जो भी पेपर लीक हो रहा है, चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो, माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है.
उन्होंने कहा कि भविष्य के सभी परीक्षाओं में बच्चों को भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. बिना सरकार और पदाधिकारी के मिलीभगत से पेपरलीक नहीं हो सकता है इसलिए हम लोग, चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन का निर्णय लिया है .31 मार्च से जो सदन चलेगा, उसमें हम लोग नहीं चलने देंगे. हम लोग चाहेंगे कि सदन में इसकी व्यापक चर्चा हो.
ये भी पढ़ेंः PMCH हॉस्टल में अगलगी की घटना के तार आर्याभट्ट ज्ञान विवि से जुड़े, Blank OMR Sheet पर उठ रहे सवाल