Pappu Yadav: 'इतना हर्ट हुआ हूं...', रंगदारी मामले में पूर्णिया कोर्ट से जमानत मिलने पर पप्पू यादव हुए इमोशनल
Pappu Yadav News: रंगदारी मामले को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, इस मामले को लेकर गुरुवार को एक बड़ा अपडेट आया है.
Pappu Yadav: रंगदारी मामले में गुरुवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई. पप्पू यादव अपने वकील के साथ पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. जहां जज ने उन्हें रंगदारी मामले में बेल दे दी. वहीं, इस पर पप्पू यादव ने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा है. उन्होंने न्यायाधीश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतना हर्ट हुआ हूं. आज तक 57 साल की उम्र में इतना हर्ट कभी नहीं हुआ था.
'सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में लड़ेंगे'
पप्पू यादव ने कहा कि इतना मेंटल टॉर्चर कभी नहीं हुआ. जिस व्यक्ति से कभी नहीं मिला. उनके एक आवेदन पर थाना प्रभारी की मिलीभगत से मुझपर केस किया गया है. ये सारा मामला वरीय अधिकारियों के आदेश पर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में लड़ेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म करके रहेंगे. बिना मतलब के इतने सारे धारा लगाए गए और जबरदस्ती सीजीएम कोर्ट में धारा 385 लगाया गया. ये बिल्कुल गलत है.
फर्नीचर व्यवसायी ने लगाया था आरोप
निर्दलीय सांसद ने कहा कि थाना प्रभारी का कॉल डिटेल निकाला जाए, उस व्यक्ति का कॉल डिटेल भी निकाला जाए और देखा जाए कि किससे-किससे बात हुई? इस साजिश के पीछे कौन है? उन्होंने मानहानि का दावा करते हुए सर्वोच्च न्यायलय तक जाने की बात कही और ऊपर से लेकर नीचे सबको कटघरे में खड़े करने की बात कही.
बता दें कि पूर्णिया के फर्नीचर व्यवसायी राजा भगत ने पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था, जिसे लेकर पप्पू यादव को लेकर पूर्णिया के सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर पप्पू यादव पहले भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने रंगदारी के लगे आरोप को निराधार बताया था.
ये भी पढ़ें: Bihar News: छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली