MP Pappu Yadav News: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) आज मंगलवार को राजधानी पटना स्थित गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. धरना स्थल पर पप्पू यादव ने 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया. पप्पू यादव ने मांग की है कि जो बच्चे आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें क्वेश्चन पेपर नहीं मिला, इसको लेकर जो सीसीटीवी फुटेज है वह जारी होना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि खगड़िया में एक पदाधिकारी के बच्चे को मुर्गा भात खिलाकर परीक्षा दिलवाया गया.
सांसद पप्पू यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गया में लाउडस्पीकर पर अनाउंस करके क्वेश्चन शार्ट आउट करवाया गया. पप्पू यादव ने कहा कि यह वही क्वेश्चन पेपर हैं, जो आसानी से कोई भी कोचिंग सेंटर हल करता है. आपने उन्हीं क्वेश्चंस को लिया जो कोचिंग सेंटर सजेस्ट करते हैं. बीपीएससी एक बड़ा चोर है, लेकिन इसे कंडक्ट कौन करता है इसे कंडक्ट सरकार करवाती है. बीपीएससी का अध्यक्ष कौन बनाता है? पप्पू यादव ने कई और सवाल भी पूछे हैं?
परीक्षा पेपर लीक को लेकर पप्पू यादव ने क्या कहा?
पप्पू यादव ने कहा कि जो रिटायर्ड अधिकारी होते हैं उनको अध्यक्ष बना दिया जाता है. सरकार क्यों चुप है? यह सबसे बड़ा सवाल है. पप्पू यादव ने कहा कि इकलौता नालंदा जिला ही क्यों है, जहां 1990 से पहले से लेकर आज तक एक शहर से सभी एग्जामिनेशन के पेपर लीक होते रहे हैं. सांसद ने कहा कि आयोग एक तरफ कहता है कि वह नॉर्मलाइजेशन के पक्ष में नहीं है, लेकिन जब परीक्षा हुई तो दो तरह के क्वेश्चन पेपर बच्चों को मिले थे.
सांसद ने ये भी कहा कि अगर पूरे तरीके से बीपीएससी की इस परीक्षा को रद्द नहीं की जाएगी, तो चार लाख बच्चे प्रभावित होंगे. मर जाएंगे, जिनकी उम्र सीमा इस परीक्षा के बाद खत्म हो जाएगी वह बेचारा बर्बाद हो जाएगा. पप्पू यादव ने साफ कहा कि री-एग्जाम ही एकमात्र उपाय है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. पेपर लीक आउट इसमें सरकार के लोग, बीपीएससी और कुछ कोचिंग संस्थान की मिलीभगत होती है. चार सिस्टम मिलकर इस देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
पप्पू यादव ने पूछा पेपर लीक आउट कब बंद होगा?
पप्पू यादव ने सरकार से पूछा कि यह पेपर लीक आउट कब बंद होगा? सीसीटीवी फुटेज सामने लाइए. पप्पू यादव ने कहा कि 12000 बच्चों का परीक्षा अगर कैंसिल हो रहा है तो सभी बच्चों का एग्जाम कैंसिल कीजिए. नए क्वेश्चनायर के साथ परीक्षा लीजिए यह हम मांग करते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो हम जैसे लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना होगा. अगर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया और जरूरत पड़ेगी तो हम बीपीएससी गेट के सामने धरना पर बैठें.
ये भी पढ़ेंः पटना में 6 दिनों से हंगर स्ट्राइक कर रहे अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, PMCH में भर्ती, 70th BPSC रीएग्जाम की है मांग