Pappu Yadav Video Viral: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 24 घंटे में खत्म कर देने वाली टिप्पणी के बाद खूब चर्चा में हैं. बीते गुरुवार (23 अक्टूबर) को सांसद पप्पू यादव मुंबई पहुंचे. कुछ दिनों पहले मुंबई में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या की गई थी. ऐसे में मुंबई जाने के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से उन्होंने मुलाकात की. इस बीच सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का इस्लाम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. 


पप्पू यादव का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह एक मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं. मंच पर पीछे में जो पोस्टर लगा है उससे पता चल रहा है कि मुस्लिमों के किसी कार्यक्रम में वो गए हैं. वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं, "अल्लाह को यदि आप जिस दिन महसूस कर लीजिएगा पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल कर ले तो मेरा नाम बदल दीजिएगा. लेकिन आज नहीं कबूल कर पाया है वो देन हैं हम सब." 


वीडियो शेयर कर यूजर्स ने किए कमेंट


इस वीडियो को कई लोगों ने एक्स अकाउंट से शेयर किया है और पप्पू यादव पर हमला किया है. एक यूजर ने लिखा, "पूरी दुनिया को इस्लाम बनाने की इच्छा रखने वाले "पप्पू यादव" कृष्ण वंशज हैं! हिंदू हैं! मुझे यकीन नहीं हो रहा... कृष्ण होते तो उन्हें भी यकीन नहीं होता." एक और यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पप्पू यादव ने अल्लाह को महसूस कर लिया है, जल्दी ही ये कलमा भी पढ़ने वाले हैं. ऐसे लोग खुद को यदुवंशी कहते हैं. बेशर्म होकर."






जीशान सिद्दीकी से मिले सांसद पप्पू यादव


उधर बीते गुरुवार को मुंबई जाने के बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की तस्वीर को पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है, "बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जीशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं!"


यह भी पढ़ें- Bihar Bypolls 2024: चुनाव में उतरते ही 'यू टर्न' लेने पर क्यों मजबूर हुए प्रशांत किशोर? समझिए पूरा 'खेल'