मुस्लिम आरक्षण को लेकर डीके शिवकुमार के समर्थन में आए पप्पू यादव, जानें क्या कहा?
Pappu Yadav News: पप्पू यादव ने कहा कि क्या गरीब मुसलमान को आरक्षण देने का प्रावधान नहीं होना चाहिए? संविधान के तहत आर्थिक, शैक्षणिक, समाजिक आधार पर कमजोर है उसे आरक्षण मिलना ही चाहिए.

Bihar News: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कथित बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इसको लेकर ही तो चिंतित है, जो बुद्धवादी, अंबेडकरवादी है वो इसलिए ही सड़क पर हैं. डीके शिवकुमार ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. बीजेपी वाले तो गणेशजी को भी दूध पिला देते हैं किसको भी तोड़-मरोडकर क्या बना दें. तेलंगाना में OBC को 43% आरक्षण दिया गया है कर्नाटक में भी देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि 10% आरक्षण ऊंची जात को भी दिया गया है जो जरूरत वो दिया गया है क्या गरीब मुसलमान को आरक्षण देने का प्रावधान नहीं होना चाहिए? उन्हें (बीजेपी)हर चीज का राजनीतिकरण करना है तो वो करते रहें उनसे हमें लेना देना नहीं है. संविधान सबको अधिकार देता है. संविधान के तहत आर्थिक, शैक्षणिक, समाजिक आधार पर कमजोर है उसे आरक्षण मिलना ही चाहिए.
बयान पर डीके शिवकुमार ने दी सफाई
बता दें कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति तेज होती जा रही है. जिसके बाद खुद डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर संविधान में बदलाव करने की बात कहने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकते हैं. वे 36 साल से विधानसभा में हैं और एक अनुभवी नेता हैं. उन्होंने कभी संविधान बदलने की बात नहीं कहीं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अलग-अलग फैसलों के बाद कई बदलाव होते हैं. जो भी आरक्षण दिया गया है वो पिछड़े वर्गों के तहत ही आता है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं इस मामले को लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा हूं और इसको लेकर लड़ाई भी लडूंगा.
यह भी पढ़ें: RJD के बाद कांग्रेस का भी पोस्टर वार, नीतीश सरकार को बताया 2005 का खटारा मॉडल, मुद्दे भी गिनाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
