Bihar News: अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह को उनके मोबाइल पर एक सितंबर को नेपाली मोबाइल नंबर से रंगदारी के साथ जान मारने की धमकी मिली है. नेपाली मोबाइल नंबर से टेक्स्ट मैसेज लिखकर रंगदारी और जान मारने की धमकी दी गई. यह धमकी जेल में बंद कुख्यात सजायाफ्ता दिनेश राठौर के भाई विनोद राठौर ने दी है. मामले को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लैटर पैड पर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सांसद के आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


आवेदन में बताया गया है कि मोबाइल पर भेजे गए धमकी में लिखा है कि 'यह मेरा आखिरी वार्निंग है. मेरे भाई दिनेश राठौर को जेल से छुड़ाओ और 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो. नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय भी बम, गोलियों से उड़ा देंगे.' सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि उनके मोबाइल पर नेपाली नंबर से आए मैसेज को उन्होंने 01 सितंबर 2024 को देखा जिसके बाद उन्होंने ऐतिहातन नगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई. 


थाने ने सांसद ने दिए आवेदन


सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल संख्या ......8430 पर 27 अगस्त के दोपहर में करीबन एक बजकर 51 मिनट में दो बार फोन कॉल आया था. यह फोन कॉल नेपाल के मोबाइल नंबर 977-9819067748 से आया था. नेपाल के मोबाइल नंबर होने के कारण वह फोन कॉल रिसीव नहीं किया जिसके बाद सांसद के मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज उसी मोबाइल नंबर से आया जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी.


जांच में जुटी पुलिस


सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी दिनेश राठौर और उसके गैंग के निशाने पर वो बहुत दिनों से हैं. वहीं, पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष ने मामले में फिलहाल जांच करने की बात कही है.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी कर लिखा- 'रूह को झकझोरने वाले...'