Bihar Politics: चाचा ने तोड़ा NDA से नाता, भतीजे ने की बीजेपी के बड़े नेता से मुलाकात, बताई वजह
Prince Raj News: हाजीपुर सीट को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच विवाद जारी है. वहीं, इस बीच पारस खेमे के सांसद प्रिंस राज ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े से मुलाकात की.
Prince Raj: बिहार की राजनीति में दिवंगत नेता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का परिवार इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाजीपुर सीट को लेकर पशुपति पारस (Pashupati Paras) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच अदावत जारी है. इस मुद्दे को लेकर पशुपति पारस एनडीए में नाराज चल रहे हैं और मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. वहीं, इस बीच सांसद प्रिंस राज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े से मंगलवार को मुलाकात की. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर फोटो भी शेयर किया है. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा कि होली के मौके पर विनोद तावड़े को बधाई एवं शुभकामना दिए.
प्रिंस राज ने एक्स पर लिखा ये
प्रिंस राज ने लिखा कि 'बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिए.'
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये।@BJP4India @TawdeVinod जी pic.twitter.com/rCKjJZ8beO
— Prince Raj (@princerajpaswan) March 26, 2024
पशुपति पारस एनडीए नेतृत्व से हैं नाराज
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनकी पार्टी को उचित प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर निराशा जताई और कहा कि बीजेपी नेतृत्व को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए था. रालोजपा, बीजेपी की ‘ईमानदार सहयोगी’ रही है. आगे कई आरोप लगाते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया.
बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारा हो गया है. बिहार में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट गई है.
ये भी पढे़ं: 'पापा के जाने के बाद आज...', होली पर भावुक हो गए चिराग पासवान, पिता को याद कर कही ये बात