Radhamohan Singh: लोकसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी की राजनीति चरम पर है. वहीं, बीजेपी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh) को टिकट नहीं मिलने का भी कयास लगाया जा रहा है. चरखा पार्क के उद्घाटन समारोह के दौरान बुधवार को सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह फफक-फफक के रो पड़े. इस वाकये के बाद कयासों का बजार गर्म है. कहा जा रहा है कि राधामोहन सिंह को उनका टिकट कटने का एहसास हो गया है.


राधामोहन सिंह ने विगत चुनाव में दिया था यह बयान


पूर्वी चंपारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के द्वारा चरखा पार्क के परिसर और महात्मा गांधी की भव्य मूर्ति का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन भाषण में राधामोहन सिंह भावुक हो गए. इस दौरान वो चश्मा निकाल आंसू पोछने लगे तो सभा में पहुंची भीड़ टिकट कटने की चर्चा करने लगी. वहीं, विगत चुनाव में ही सांसद राधामोहन सिंह नामांकन करते हुए कहा था कि ये मेरा अंतिम चुनाव है. बीजेपी की नियमावली में उम्र फैक्टर बताते हुए मीडिया को यह बयान दिया था.



'टिकट चाहे जिस व्यक्ति को मिलेगा चुनाव मैं ही लडूंगा'


इसके बाद से चर्चा थी कि बीजेपी राधामोहन सिंह की उम्र फैक्टर को लेकर लोकसभा में टिकट नहीं देगी. इस कारण टिकट न कन्फर्म होने से स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह लागातार भाषण में बोलते आ रहे हैं कि टिकट चाहे जिस व्यक्ति को मिलेगा चुनाव मैं ही लडूंगा. चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव सभी चुनाव मैं अपना चुनाव समझ कर लड़ता हूं और विधायक को इतनी संख्या में जीत दिलाता आ रहा हूं. इस बार चाहे जो व्यक्ति चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी को पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से जीत सुनिश्चित करूंगा.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: सीमांचल में AIMIM और 'जाप' सहित कई पार्टियां ने झोंकी पूरी ताकत, होगा दिलचस्प मुकाबला