Bihar Politics: आपसे कुछ नहीं होने वाला है, CM नीतीश को रमा देवी ने सोच बदलने की दी सलाह, कहा- 'छोटे छोटे पेड़ बरगद को...'
Lok Sabha elections 2024: बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, शुक्रवार को बीजेपी सांसद रमा देवी ने सीएम नीतीश की विपक्षी मुहिम को लेकर निशाना साधीं.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों विपक्षी बैठक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी (Rama Devi) ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलीं. उन्होंने कहा कि छोटे छोटे पेड़ बरगद को नहीं हिला सकते हैं. नीतीश कुमार सबके द्वारे द्वारे भटक रहे हैं. बरगद के पेड़ को उखाड़ने के लिए हमको ताकत दो. मुख्यमंत्री सोच बदलिए आपसे कुछ नहीं होने वाला है, अयोध्या मे राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) बन रहा है, वहां जाकर सीता-राम, सीता-राम (Sitaram) का जाप कीजिए. कहीं आपका भी कल्याण हो जाएगा और सारा कमी धूल जाए.
बीजेपी को कोई परेशानी नहीं वाला है- रमा देवी
रमा देवी ने कहा कि सीएम नीतीश की मुहिम से बीजेपी की बेचौनी कभी नहीं बढ़ी है. बीजेपी को लोगों ने बहुत ताकत दी है. जनता समझती है कि कौन हमारा शुभचिंतक है. जो लोग कुर्सी पर बैठकर सिर्फ घोटाले किए, कोई काम नहीं किए. आज उनको बीजेपी से जलन है. नीतीश कुमार लोगों के हित में काम करें. सिर्फ बातों से काम नही चलता है. पीएम नरेंद्र मोदी ऐसा काम किए हैं कि लोग आने वाले 100 सालों तक सोचेंगे की कितने शक्तिशाली प्रधानमंत्री थे. जनता के लिए बीजेपी काम कर रही है. किसी की बैठक करने से बीजेपी को परेशानी नहीं वाला है.
'चरवाहा विद्यालय खोलने वालों की सोच को उजागर होता है'
नए संसद भवन को आरजेडी द्वारा ताबूत से तुलना करने पर बीजेपी सांसद ने कहा कि नवनिर्मित संसद भवन को ताबूत बताने वाले खुद ताबूत मे रह जाएंगे, जिस सांसद भवन मे संविधान की बात होती है, विकास की बात होती है ,जनकल्याण की बात होती है, उसको ताबूत बतातक चरवाहा विद्यालय खोलने वालों की सोच को उजागर होता है. जिस संसद भवन को अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था उसके जगह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन बनाकर अच्छा काम किया है. जो ताबूत बता रहे हैं वह क्या हैं? बस जीरो जीरो जीरो हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पांच में दम नहीं! मांझी ने सीटों को लेकर दिया नया बयान, कहा- 'ये गठबंधन के लिए अच्छा होगा'