Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भोजपुर जिले के आरा में थे जहां उन्होंने वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में 555 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद नीतीश कुमार बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर के नए पंचायत भवन पहुंचे जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के जिंदाबाद के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान आरा के सांसद सुदामा प्रसाद को उनके सिक्योरिटी गार्ड ने धक्का देकर सीएम से मिलने नहीं दिया और खदेड़ दिया. वो सीएम को देने के लिए गुलदस्ता लेकर खड़े थे उन्होंने तीन-तीन बार प्रयास किया, लेकिन सीएम के सामने ही उनके सिक्योरिटी गार्ड ने हटा दिया. मुख्यमंत्री के जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद सुदामा प्रसाद ने यह आरोप लगाया है.
सांसद ने क्या कहा?
सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम में मुझे मुख्यमंत्री के कमांडो ने तीन तीन बार धक्का देकर वहां से भगा दिया. उन्होंने कहा कि कई बार उनसे मिलने और गुलदस्ता देने का प्रयास किया, फिर भी मुझे उनके कमांडो ने धक्का देकर वहां से हटा दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विधायक सांसद और एमएलसी को कोई वैल्यू नहीं दिया गया है. उद्घाटन अगर करना था तो सीएम हाउस से ही बटन दबाकर कर दिए होते. यह बाढ़ प्रभावित इलाका है उनको कम से कम यहां की जनता की समस्या सुननी चाहिए थी.
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने के बाद यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि आप और एक हजार कमांडो रख लीजिए, पांच हजार सीआरपीएफ रख लीजिए लेकिन जब आपने निमंत्रण देकर बुलाया है तो इस तरह का अपमान ठीक नहीं है.
आरा में करोड़ों की सौगात
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन, बुनियादी विद्यालय समेत कुल 41 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपये के योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कुल 15 करोड़ 66 लाख 57 हजार 650 रुपये के योजनाओं का शिलान्यास किया और 07 करोड़ 58 लाख 32 हजार रुपये लाभुकों के बीच वितरण किया गया. इस दौरान नीतीश कुमार ने मौजूद सभी स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया. वहीं, नीतीश कुमार ने बखोरापुर में मां काली के मंदिर में दर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Bihar DGP Action: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर DGP आलोक राज सजग, 'सुरक्षित सफर' किया लॉन्च, जानें डिटेल्स