Video Viral: 15 अगस्त को पूरे देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मानाया गया. वहीं, कटिहार में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जिला प्रशासन सहित सभी पार्टी के नेताओं ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी. बताया जा रहा है कि शहीद चौक पर कटिहार के सांसद तारीक अनवर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद कांग्रेस के सभी नेता राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दे रहे थे, लेकिन सांसद तारिक अनवर झंडे को सलामी देना मुनासिब नहीं समझा. वहीं, इस कार्यक्रम वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर तारीक अनवर का हो रहा है वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस के सभी लोग झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गा रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ कटिहार सांसद तारीक अनवर दोनों हाथ को नीचे कर खड़े थे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित सभी नेता व कार्यकर्ता राष्ट्रगान गाते हुए झंडे को सलामी देते नजर आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के ही सांसद तारीक अनवर दोनों हाथ को एक साथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सवाल खड़ा कर रहे हैं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं तारीक अनवर
बता दें कि तारीक अनवर कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह पूर्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. वह महाराष्ट्र की सीट से राज्यसभा भी जा चुके हैं. एक समय में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भी रहे. वह कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से कई बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. उन्होंने इस बार जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को हराया था.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती...', रेप की घटना पर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पर बिफरे