Baba Siddiqui Murder: मुंबई के बांद्रा इलाके में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच बिहार कांग्रेस के नेता और सांसद तारिक अनवर ने बड़ा बयान दिया है. रविवार (13 अक्टूबर) को न्यूज़ एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारे लोग इस बात को स्वीकार करेंगे कि जिस तरह से दिनदहाड़े हमला हुआ है और उनकी (बाबा सिद्दीकी) जान ली गई है उससे बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि मुंबई एक बार फिर से अंडरवर्ल्ड के हाथ में जा चुका है.
बाबा सिद्दीकी को तारिक अनवर ने बताया जमीनी नेता
सांसद तारिक अनवर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "बाबा सिद्दीकी एक समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. अभी उन्होंने एनसीपी (अजित पवार गुट) ज्वाइन की थी. मैं कह सकता हूं कि वो जमीनी नेता थे. काउंसलर बने, विधायक बने और फिर मंत्री बने, तो कह सकते हैं कि हर तरह से वह सक्षम व्यक्ति थे और अपने क्षेत्र में लोकप्रिय भी थे. दुखद है कि इतने बड़े पद पर रहने वाले व्यक्ति पर इस तरह से कहा जाए तो दिनदहाड़े हमला हुआ, उनकी मृत्यु हो गई, जान चली गई."
'अपने ढंग से काम नहीं कर रहा है इंटेलिजेंस विभाग'
हत्या की इस घटना को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि यह इस बात को दर्शाता है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है. बड़ा-बड़ा दावा करने वाली बीजेपी और वहां का जो सत्ता धारी दल है उसकी कलई खुल गई है. ये भी जाहिर होता है कि इंटेलिजेंस विभाग जो है वो भी अपने ढंग से काम नहीं कर रहा है. कुछ दिन पहले सलमान खान पर भी एक तरह से हमला हुआ था. एक तरह से गोली चलाने की कोशिश हुई थी. यह दर्शाता है कि प्रशासन की जो पकड़ है वो ढीली हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- 'बाबा सिद्दीकी की मौत पर बेचैन... सुशांत सिंह राजपूत पर चुप्पी', 'हमदर्दी' जताने वालों पर भड़की BJP