Chirag Paswan: 'मैं गठबंधन से अलग...', नाराजगी की खबरों के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान
Bihar News: चिराग पासवान ने कहा कि ये सत्य है कि ना मेरे पिता ने सत्ता का मोह रखा ना मुझे है. इससे पहले चिराग ने कहा था कि अपने समाज के लोगों की परेशानी दिखी तो मैं एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा.
Chirag Paswan News: एनडीए में नाराजगी की खबरों के बीच बुधवार (02 अक्टूबर) को हाजीपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया. चिराग पासवान ने कहा कि वो व्यक्ति जिनको मेरा और मेरे प्रधानमंत्री का रिश्ता खटकता है उनको मैं ये स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत मुझे मेरे प्रधानमंत्री से अलग नहीं कर सकती. जो लोग मुंगेरीलाल के सपने देखने का प्रयास कर रहे हैं कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री से अलग कर देंगे, बीच में दरारें आ जाएंगी, मैं गठबंधन से अलग हो जाऊंगा, गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन एक बार और हमेशा के लिए इसे बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि ये नहीं होने वाला है.
'गलत फैसलों का साथ दूं ये नहीं होने वाला'
पटना के एक कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान पर चिराग पासवान ने कहा, "जिन शब्दों को मैंने कहा मैं अपने लोगों को जब संबोधित कर रहा था. मेरी पार्टी के प्रकोष्ठ का एक कार्यक्रम था. जब मैं संबोधित कर रहा था तो मैंने यही कहने का प्रयास किया कि ना मेरे पिता ने सत्ता का लालच रखा ना मैं सत्ता के मोह में कभी हूं. सत्ता की वजह से मैं कोई गलत फैसलों का साथ दूं ये कतई नहीं होने वाला. ये उदाहरण देते हुए मैंने अपनी बात रखी थी. ये बात सत्य है कि ना मेरे पिता ने सत्ता का मोह रखा ना मुझे है."
चिराग पासवान ने कहा, "मैं मेरे प्रधानमंत्री जी की सोच को जिसमें मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी का संकल्प भी सम्मिलित है उसको आगे बढ़ाऊंगा. हर संभव मजबूती से कैसे मेरे प्रधानमंत्री जी की ताकत और बढ़े उसके लिए मैं मेरी पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरा समर्पण भाव से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. जो लोग ये सोच रहे हैं कि ऐसा कुछ होगा उनके लिए सपना है."
#WATCH | Delhi: On speculations that he might leave NDA, Union Minister Chirag Paswan says, "Any person who is bothered by my relationship with my Prime Minister, I want to clarify in words, even though I have expressed it enough times through my actions, no one can separate me… pic.twitter.com/Dk4EssNke6
— ANI (@ANI) October 2, 2024
पटना में चिराग ने क्या बयान दिया था?
दरअसल, बीते सोमवार (30 सितंबर) को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चिराग पासवान शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मुझे कहीं से अपने समाज के लोगों की परेशानी दिखी तो मैं एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा. जैसे मेरे पिता ने एक मिनट में मंत्री पद त्याग दिया था उसी तरह मैं भी एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा. इस बयान के बाद एनडीए में चिराग की नाराजगी को लेकर सियासत शुरू हो गई थी. इसके बाद अब फिर चिराग ने अपने बयान को स्पष्ट रूप से समझाया है.
यह भी पढ़ें- कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे प्रशांत किशोर, विदेश से भी पहुंचे मेहमान, 200 से अधिक सीट जीतने का दावा