मुकेश सहनी ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप, कहा- 'हम मछली खा रहे कांटा मोदी जी को गड़ रहा'
Mukesh Sahani: मुकेश सहनी ने कटिहार के अमदाबाद में आयोजित चुनावी जनसभा में बयान दिया है. पीएम मोदी से सवाल किया कि 2014 में और 2019 में जो जनता से वादा किया था आपने क्या वो पूरा किया?
![मुकेश सहनी ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप, कहा- 'हम मछली खा रहे कांटा मोदी जी को गड़ रहा' Mukesh Sahani Accused BJP of Conspiracy Said We Are Eating Fish Modi Ji Getting Pricked by the Thorn ANN मुकेश सहनी ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप, कहा- 'हम मछली खा रहे कांटा मोदी जी को गड़ रहा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/92465031f238ac5d76d3a2a091d523031713956599735169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार (24 अप्रैल) को कटिहार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला. कहा कि बिहार में हम मछली खा रहे हैं और कांटा मोदी जी को देश में गड़ रहा है. मुकेश सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर विद्यालय के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
मुकेश सहनी ने कहा कि हम दो भाइयों को आपस में कैसे लड़ाना है, हिंदू-मुसलमान करके लड़ाना है, नफरत फैलाना है ताकि हम लोग कट जाएं, मर जाएं. आप देश के प्रधानमंत्री हैं. 140 करोड़ जनता के माई-बाप हैं. आप ये बताइए कि आपने 2014 में और 2019 में जो जनता से वादा किया क्या वो पूरा किया? मुकेश सहनी क्या खाएंगे उसकी आप बात करेंगे.
सहनी ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप
सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि हम गरीब मल्लाह के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव 2020) में हमारे चार विधायक जीते, लेकिन साजिश के तहत बीजेपी ने विधायक खरीद लिए और सरकार से हमें अलग कर दिया. हमारे विधायक को खरीद कर हमें रोड पर ला दिया. जनता पांच साल के लिए विधायक बनाती है और ये लोग पैसा देकर खरीद लेते हैं.
सहनी ने कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. मुकेश सहनी ने कहा कि पहले हम लोगों को सम्मान नहीं मिलता था. हमें साथ नहीं बैठाया जाता था, लेकिन संविधान मिलने के बाद हमें यह अधिकार मिला. आज इसी संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. इसे हमें बचाना है.
सहनी ने लोगों को एकजुट होकर लालू प्रसाद की विचारधारा वाली महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो गरीबों को अधिकार दे और गरीबों का कल्याण करे.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार अचानक क्यों पहुंच गए JDU कार्यालय? विजय चौधरी ने बताई पूरी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)