'मुंबई गए थे... फ्लॉप होकर लौटे, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए', चिराग पासवान पर क्यों भड़के मुकेश सहनी?
Mukesh Sahani Attacked on Chirag Paswan: मुकेश सहनी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बयान दिया है. एक तरफ चिराग पर भड़के तो दूसरी ओर रामविलास को पूजनीय बताया.
!['मुंबई गए थे... फ्लॉप होकर लौटे, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए', चिराग पासवान पर क्यों भड़के मुकेश सहनी? Mukesh Sahani Angry on Chirag Paswan Said He Went to Mumbai to Become Hero He Was Flopped ANN 'मुंबई गए थे... फ्लॉप होकर लौटे, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए', चिराग पासवान पर क्यों भड़के मुकेश सहनी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/d84fca4abc7079d48348a035bc7f3a0d1714659472602169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Sahani: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार (02 मई) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में आने के बाद इंडिया अलायंस की स्थिति अच्छी हुई है. सभी सहयोगियों का साथ मिल रहा है. नरेंद्र मोदी असहज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर जमकर हमला किया.
रामविलास पासवान को सहनी ने बताया पूजनीय
मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग पासवान का क्या कहना है, सोना का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. संघर्ष किया नहीं है. मुंबई गए थे हीरो बनने, फ्लॉप होकर लौटे हैं. उनके बारे में क्या बोलना है. हम तो इज्जत करते हैं रामविलास पासवान का जो शेर के बच्चे थे. मर्द थे. जब संसद में बोलते थे तो मेरा सीना चौड़ा हो जाता था. मैंने घर पर रामविलास की तस्वीर लगा रखी है. वह पूजनीय हैं. हम उनकी पूजा करते हैं.
आगे सहनी ने कहा कि चिराग पासवान कहते फिरते हैं कि हम शेर के बच्चे हैं, लेकिन कोई काम वह शेर के बच्चा जैसा करते नहीं. सिर्फ हनुमान बनकर घूम रहे हैं. चिराग पासवान को नहीं दिख रहा कि मोदी सरकार में दलितों के साथ क्या हो रहा है. दलितों के शरीर पर टॉयलेट किया जा रहा है. चिराग क्यों चुप हैं? बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर मुकेश सहनी ने कहा कि बेरोजगारी मूल मुद्दा है और युवा जो देश की रीढ़ हैं वह बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. बीजेपी को हराना है. बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. मूल मुद्दे पर बात नहीं करती. इधर-उधर की बात करती है.
'शाहरुख और सलमान से अच्छी एक्टिंग करते हैं पीएम मोदी'
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा हमने कोई विवादित बयान नहीं दिया. वह तो खुद को चौकीदार मान लिए हैं, लेकिन हम कहते हैं कि नरेंद्र मोदी शाहरुख खान और सलमान खान से अच्छी एक्टिंग करते हैं. नरेंद्र मोदी और बीजेपी वालों को आपत्ति नहीं होती है, लेकिन हमने कह दिया कि आपके हाथों में मेहंदी लगी है. आप 10 साल से ताली बजा रहे हैं तो इसमें आपको आपत्ति क्यों है? मेरी बात को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है. किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट कर चुका हूं.
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव की जोड़ी हिट है. जब चुनाव का परिणाम आएगा तो देखने को मिलेगा. 2024 में हम लोग जीतेंगे. 2025 में अच्छे से काम करेंगे. बिहार में सरकार बनाएंगे. नौकरी देने का जो सिलसिला तेजस्वी ने शुरू किया वह आगे भी जारी रहेगा. गरीबों के लिए, किसानों के लिए, युवाओं के लिए काम किया जाएगा. हर एक काम होगा जिससे राज्य की तरक्की होगी.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: मुसलमानों की बात करने वाले लालू यादव से प्रशांत किशोर का बड़ा सवाल, CM नीतीश भी टारगेट पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)