पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने दिल्ली रवाना होने से पहले रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. कहा कि दिल्ली आना जाना लगा रहता है. आप लोग भी जानते हैं चुनाव का समय है, आचार संहिता लागू होने वाला है. बहुत सारी बातें और विचार होता है तो दिल्ली जाने से आसान हो जाता है. सब कुछ दिल्ली से ही होना है.
बिहार में अपना स्थान रखती है वीआईपी- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि बहुत सारा निजी और व्यक्तिगत काम होता है उसको लेकर के भी हम दिल्ली जा रहे हैं. ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बिहार में वीआईपी अपना स्थान रखती है. बात करें पिछले उपचुनाव को लेकर के तो कुढ़नी हो या बोचहां अपना अच्छा ताकत रखती है जो हमारे दुश्मन होते हैं उसको हम टारगेट कर देते हैं तो वह चुनाव हार जाते हैं. निश्चित तौर पर जिनको ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीट जीतनी है उसको वीआईपी की जरूरत है.
'कई राज्य में निषाद समाज को आरक्षण है'
आगे वीआईपी प्रमुख ने कहा कि हमारा भी एजेंडा है कि हम क्यों राजनीति करें? हमारी बात को जो सहमति देगा और हमारी जो मांग को मानेगा निश्चित तौर पर हम उसके साथ गठबंधन करेंगे. देश में सरकार के साथ रहकर काम करें. विभिन्न राज्य में जब निषाद समाज को आरक्षण है तो बिहार उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं है? जो हमारी मांग को मान लेगा चाहे वह एनडीए हो या 'इंडिया' गठबंधन उसके साथ गठबंधन करेंगे. निश्चित तौर पर हमारी सरकार बनेगी तो जो हम बात कह रहे हैं उस पर कम भी करेंगे.
सहनी की हो सकती है अमित शाह से मुलाकात
सहनी ने कहा कि जो हमारी बात से सहमति नहीं देगा हम उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. पूरी मजबूती के साथ हम संकल्प यात्रा निकाले थे और पूरी मजबूती से बिहार यूपी और झारखंड में हम लोग हैं आने वाले समय में वीआईपी पार्टी का ताकत दिखेगी. जब उनसे सवाल किया गया अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे तो इसको लेकर के उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जो हमारी बात को मानेंगे हम उसके साथ गठबंधन करेंगे. बहुत सारे नेता हैं जो चाहते हैं कि विकासशील इंसान पार्टी हमारे साथ आए.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: टीएमसी की लिस्ट में बिहार के दो धुरंधरों को मिला मौका, 'दीदी' ने इन पर जताया भरोसा