Mukesh Sahani Attacks PM Narendra Modi: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे आने के बाद बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है. मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि देश में मोदी मैजिक नहीं चला. बीजेपी के 400 पार के दावे की हवा निकल गई.
जनता के फैसले को मुकेश सहनी ने किया स्वीकार
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक ने बयान जारी करते हुए हमला किया है. मुकेश सहनी ने देश की जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रति जनता से मिले सहयोग और समर्थन के लिए वह तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं.
'मेरा संघर्ष जारी रहेगा...'
वीआईपी सुप्रीमो ने कहा आगे कहा, "मैं लोकसभा चुनाव में वीआईपी के सभी पदाधिकारियों एवं समर्थकों का आभारी हूं जिन्होंने हम पर विश्वास बनाए रखा और देश के संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में हमारा साथ दिया. जनता की सेवा और निषाद समाज की आरक्षण सहित उनके हितों की लड़ाई के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा."
बिहार में बढ़ी महागठबंधन की सीट
मुकेश सहनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों और कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन ने अपनी सीटें बढ़ाई है. मतदाताओं का विश्वास महागठबंधन पर बढ़ा है.
इंडिया गठबंधन विजयी हुआ: रिजल्ट पर बोले सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि इस चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने लड़ाई में इंडिया गठबंधन विजयी हुआ है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी निषाद आरक्षण की लड़ाई और सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यह लड़ाई लड़ते रहेंगे और आगे भी जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- Watch: फ्लाइट में कुछ इस अंदाज में दिखे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, CM ने पूछा- कैसी तबीयत है?