Bihar News: मुकेश सहनी का BJP पर हमला, संजय जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात, डॉक्टर की डिग्री लेने से कोई...
Bihar Politics: मुकेश सहनी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या नेता अपनी मेहनत और जनता की स्वीकार्यता के बाद आगे बढ़ता है. बीजेपी पहले अपने गिरेबान में झांके.
![Bihar News: मुकेश सहनी का BJP पर हमला, संजय जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात, डॉक्टर की डिग्री लेने से कोई... Mukesh Sahani attack on BJP Sanjay Jaiswal also VIP attack on Sanjay Jaiaswal doctorate degree ann Bihar News: मुकेश सहनी का BJP पर हमला, संजय जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात, डॉक्टर की डिग्री लेने से कोई...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/e213f61b625e5cd8acbe0f27d53aba87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और जेडीयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुरानी सहयोगी रही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की भी 'एंट्री' हो गई है. संजय जायसवाल के एक पोस्ट का जवाब देते हुए मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने शनिवार को संजय जायसवाल पर हमला बोला.
वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि चिकित्सक की डिग्री राजनीति की निपुणता का प्रमाण नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या नेता अपनी मेहनत और जनता की स्वीकार्यता के बाद ही आगे बढ़ता है. लोकतंत्र में मर्यादा की बात करने वाली भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार NDA में सोशल वार! उपेंद्र कुशवाहा और संजय जायसवाल भिड़े, अब कह दी ये बात
पुरानी बातों को दिलाया याद
मुकेश सहनी ने पुरानी बातों को याद कराते हुए कहा कि वीआईपी ने भी विधानसभा का चुनाव एनडीए गठबंधन में लड़ा था, लेकिन बाद में हमारे ही विधायकों को अपने में मिला लिया गया. आज महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि गैर बीजेपी की सरकार बीजेपी के लिए किरकिरी बनी रहती है.
सहनी ने कहा कि आज नीतीश सरकार (Nitish Government) पर अंगुली उठाने वाले नेता को समझना चाहिए कि आज जो वे और उनकी पार्टी सत्ता में बने हुए हैं, तो उसका कारण नीतीश कुमार की जनता में स्वीकार्यता ही है. उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लडा गया था. सहनी ने नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. वही हिसाब भी लेती है, इसलिए वह चुनाव में किए वादे को पूरा करे.
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi Called Lalan Singh: जब PM ने कहा- ललन जी इधर आइए! सियासी गलियारे में शुरू हो गई ये चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)