मोतिहारी: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जमकर तीखी बयानबाजी हो रही है. इसी बीच रविवार को एनडीए से निष्कासित होने से पहले बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के खिलाफ हमला बोला. सहनी ने कहा कि जब तक साथ थे तब तक अच्छे थे, अति पिछड़ा का नेता मानते थे और भगवान राम मानते थे लेकिन अब रावण हो गए हैं.
रविवार को मुकेश सहनी ने मोतिहारी में एनडीए समर्थित विधान परिषद उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह का साथ देने की अपील की. कहा कि सात अप्रैल को पता चल जाएगा कि महेश्वर सिंह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. वीआईपी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा मत्स्य मंत्रालय के कार्यकलाप पर सवाल उठाए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा- "जब तक हम उनके साथ थे, तब तक अच्छे थे, अति पिछड़ों के नेता थे, आज भगवान राम से रावण हो गए हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भूपेंद्र यादव के बाद BJP अध्यक्ष से मिले विजय कुमार सिन्हा, वजह पूछने पर कही ये बात
'चार से जीरो हुए, अब 40 होंगे'
इस दौरान मुकेश सहनी ने पार्टी की क्षति की चिंता किए बगैर कहा कि विधायक तो आते जाते रहते हैं. कभी हम 0 थे फिर चार हुए अब 4 से 0 हुए, आगे के दिनों में 40 होंगे. वहीं, दूसरी ओर चिरैया में बीते 25 मार्च को दिनदहाड़े शिक्षक हत्या मामले में उन्होंने दुख जताया. कहा कि रामविनय सहनी की हत्या में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने रामविनय सहनी के परिजन से मुलाकात कर सांत्वना दी.
बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव हो रहा है. इसके लिए चार अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. सात अप्रैल को मतगणना होगी. इस चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल और उनके गठबंधन सहयोगी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Attack on Nitish Kumar: CM नीतीश के 'घाव' पर RJD का तंज वाला 'मरहम', कहा- हाथ की नहीं, वोट की चोट से निकालें गुस्सा