Mukesh Sahani: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टी के नेता आक्रामक मूड में दिख रहे हैं और एक दूसरे पर बयानबाजी के तीर छोड़ रहे हैं. इस दौरान अमर्यादित शब्दों को बोलने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. मुकेश सहनी ने शनिवार को कहा है कि आज कि जो सरकार है वह गुंडा वाली सरकार है जो जैसे गुंडा हफ्ता वसूलता है वैसे मोदी जी हफ्ता वसूल कर पैसा जमा करके विधायक सांसदों को खरीद लेते हैं. 


मुकेश सहनी आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र में रोहिणी आचार्य के लिए चुनावी सभा को संबोधन करने गए थे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.


मुकेश सहनी ने 'ऑपरेशन लोटस' का किया जिक्र


मुकेश सहनी ने कहा कि आज जो दिल्ली में सरकार है वह तानाशाह की सरकार है. वह संविधान को नहीं मान रहे हैं. देश में जितने भी सरकारी संस्था है उसको प्राइवेट किया जा रहा है ताकि गरीब दलित पिछड़े लोगों की नौकरी खत्म हो जाए. वह यही चाहते हैं. ऑपरेशन लोटस करके जनता की चुनी हुई सरकार को अपने पैसे के दम पर गिरा देते हैं. अपने पैसे के दम पर विधायक को खरीद लेते हैं. अपने पैसे के दम पर सांसद को खरीद लेते हैं और जनता को अपमान करते हैं. इस लोकतंत्र में जनता मालिक है.


पीएम मोदी पर साधा निशाना


वीआईपी प्रमुख ने कहा कि मोदी जी की स्कीम है. धंधा लो और चंदा दो और जो चंदा नहीं देंगे तो उनको ईडी-सीबीआई का नोटिस भेज कर डरा करके पैसा लेते हैं. लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. यह सरकार विपक्ष को दुश्मन समझती है, लेकिन विपक्ष सरकार की तीसरी आंख होती है इसको लेकर हम प्रधानमंत्री को उनकी बातों को याद दिला रहे हैं, लेकिन वह इस पर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. उनका 39 सांसद जीतकर संसद गए थे, लेकिन बिहार आज भी इस स्थिति में है जहां कल था. आज स्थितियां यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो भी वादे किए थे उसमें एक भी पूरा नहीं हुआ है.


ये भी पढे़ं: JDU News: लोकसभा चुनाव के बीच JDU में बड़ा फैसला, केसी त्यागी ने यूपी इकाई को किया भंग