Sanjiv Mishra Joined Mukesh Sahani Party VIP: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों में आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी पीछे नहीं है. शनिवार (07 दिसंबर) को एक बड़े नेता संजीव मिश्रा ने अपने कई समर्थकों के साथ मुकेश सहनी की पार्टी का दामन थाम लिया. संजीव मिश्रा सहित सभी समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.


संजीव मिश्रा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में छातापुर विधानसभा से पप्पू यादव की पार्टी (जन अधिकार पार्टी) से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी. अब वह महागठबंधन में शामिल होने के लिए मुकेश सहनी के साथ जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के टिकट पर वह 2025 में छातापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 


मुकेश सहनी से प्रभावित हुए संजीव मिश्रा


पार्टी का दामन थामने के बाद संजीव मिश्रा ने मुकेश सहनी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "2018 से इनके संपर्क में रहा हूं. ये जीरो से हीरो किस तरह बने हैं वह मुझे बहुत प्रभावित करता है. सभी लोगों को इनसे कुछ सीखने की जरूरत है. मुकेश सहनी जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. यह कार्यकर्ता को सम्मान देते हैं. मेरी भी कहानी मुकेश सहनी जी से मिलती-जुलती है. मैं भी सब बातों को देखते हुए विकासशील इंसान पार्टी से जुड़ा हूं. ईमानदारी के साथ पार्टी में एक सदस्य के रूप में काम करूंगा."


उधर संजीव मिश्रा के साथ पार्टी जॉइन करने वालों में सुरेश मुखिया, रंजीत मुखिया, विक्रम शर्मा, रमेश मुखिया, जीवेश्वर पासवान, योगेंद्र मुखिया, नागो मुखिया, सुशील मुखिया, रामादेवी मुखिया, प्रकाश पासवान, अजीत ठाकुर, डॉ. कृष्णा और अनंत आनंद मुख्य रूप से शामिल हैं. एक तरह से एनडीए को झटका देने की तैयारी मानी जा रही है.


यह भी पढ़ें- पहले BPSC अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन... अब फंसी खान सर की कोचिंग, केस दर्ज, जानें पूरा मामला