Mukesh Sahani Exclusive: तीनों विधायकों के जाने के बाद मुकेश सहनी का पहला रिएक्शन, abp न्यूज़ को दिया बड़ा बयान
मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायकों ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. पार्टी से विधायकों के जाने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है बल्कि वे और मजबूत हो गए हैं.
पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को उनके विधायकों ने झटका दे दिया है. बुधवार को पार्टी के तीनों विधायकों ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. मुकेश सहनी अब अकेले पड़ गए हैं. हालांकि उन्होंने अब भी हिम्मत नहीं हारी है. पार्टी से तीनों विधायकों के जाने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से बात की है और बड़ा बयान दिया है.
मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा कि मंत्रिमंडल में रखना या हटाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. हम संघर्ष करेंगे. बीजेपी ने जेडीयू के भी छह विधायकों को तोड़ा था. हमारे चार गए हैं तो चालीस जीतेंगे. आरक्षण के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. इस बयान से यह साफ हो गया कि मुकेश सहनी ने अब भी हिम्मत नहीं हारी है, बल्कि वे और मजबूती से आगे लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश के साथ हुई बहस पर बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने क्या कहा? जानिए
पार्टी से जाने के बाद मची खलबली
वीआईपी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और स्वर्णा सिंह भाजपा में शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तीनों विधायकों को मान्यता दी है. बताया जा रहा है कि राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ वीआईपी पार्टी के तीनों विधायक मिश्रीलाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह पहुंचे और बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मिले हैं. इधर तीनों विधायकों के जाने के बाद भले मुकेश सहनी कह रहे हों कि फर्क नहीं पड़ता है लेकिन इस प्रकरण के बाद खलबली मच गई है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है इसके लिए 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. 16 अप्रैल को नतीजे आएंगे. ये सुरक्षित सीट है. सभी पार्टियों के अलग-अलग उम्मीदवार उतारने से इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav Health News: 'अब हमारे पिता को रिहा कर देना चाहिए' तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार से की यह मांग