Mukesh Sahani Father Killed: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने दुख जताया है. विपक्ष की ओर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने पर नित्यानंद राय ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम लोग मुकेश साहनी के साथ हैं पुलिस अपराधियों के तक पहुंच चुकी है कार्रवाई की जा रही है. सरकार गंभीरता से इस विषय को लेकर कार्य कर रही है. पटना एयरपोर्ट पर बुधवार (17 जुलाई) को दोनों नेताओं ने बयान दिया है.


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. एसआईटी का गठन हो चुका है और अपराधी लगभग घेरे में आ चुके है. मुकेश साहनी के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा.


'अपराध को जन्म देने वाली आरजेडी की सरकार थी'


विपक्ष की ओर से बिहार में अपराध को लेकर सवाल खड़ा करने पर नित्यानंद राय ने कहा अपराध को जन्म देने वाली सरकार आरजेडी थी जिसने 15 साल तक शासन किया. उस शासनकाल को जंगल राज के नाम से जाना जाता है. उनकी सरकार के मंत्रियों के बंगले से अपराध की योजना बनाई जाती थी. अपराधी वहां संरक्षण लेते थे, अपराध और भय के कारण सबसे ज्यादा पलायन हुआ तब आरजेडी की सरकार थी. आज एनडीए की सरकार में कहीं अपराध हो जाता है तो अपराधी पकड़े जाते हैं. अपराधियों को कोर्ट से सजा मिलती है. वहीं सारण में ट्रिपल मर्डर, गोपालगंज में गैंगरेप, मोतिहारी में डबल मर्डर पर उन्होंने कहा कि अपराधी अपराध करते हैं. नीतीश सरकार में उसे सजा मिलती है.


'अपराधियों को आरजेडी का संरक्षण प्राप्त'


जीतन सहनी की हत्या, सारण में ट्रिपल मर्डर, मोतिहारी में डबल मर्डर और गोपालगंज में नाबालिग से गैंगरेप की घटनाओं पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है. इस तरह के लोगों को बक्शा नहीं जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है और आगे भी होती रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों को आरजेडी का संरक्षण प्राप्त है. आरजेडी के लोगों पर आज भी कार्रवाई हो रही है जब अपराधियों की जांच की जाएगी कि तो पता चल जाएगा कि किसका संबंध किससे ज्यादा है. कानून पूरी तरह से अपना काम करेगा.


यह भी पढ़ें: जगदानंद सिंह ने दोबारा जारी किया लेटर, पार्टी के इन 2 नेताओं को किया OUT, प्रशांत किशोर से जुड़े थे दोनों