Mukesh Sahani Father Murder highlight: मुकेश सहनी ने पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में जुटा हुजूम

Mukesh Sahani Father Jitan Sahani Murder News: मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. वहीं, उनके पिता के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 16 Jul 2024 10:35 PM
Mukesh Sahani Father Murder Live: मुकेश सहनी ने पिता को दी मुखाग्नि, जुटी हजारों की भीड़

दरभंगा के सुपौल बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी. हजारों लोग पहुंचे हुए थे. वहीं, मुकेश सहनी ने अपने पिता की मुखाग्नि दी.

Mukesh Sahani Father Murder Live: मुकेश सहनी ने पिता को दी मुखाग्नि, जुटी हजारों की भीड़

दरभंगा के सुपौल बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी. हजारों लोग पहुंचे हुए थे. वहीं, मुकेश सहनी ने अपने पिता की मुखाग्नि दी.

Mukesh Sahani Father Murder Live: मुकेश सहनी के पिता के दाह संस्कार की तैयारी शुरू, जुटा लोगों का हुजूम

उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे. जहां मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का पार्थिव शरीर रखा गया है. यहां मुकेश सहनी भी मौजूद हैं. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ पहुंची हुई है. बताया जा रहा है कि आज रात ही दाह संस्कार किया जाएगा.

Mukesh Sahani Father Murder Live: प्रियंका गांधी ने घटना को बताया निंदनीय, निशाने पर रही नीतीश सरकार

मुकेश सहनी के पिता के मर्डर को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि 'विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मुकेश सहनी जी एवं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. यह खौफनाक घटना दिखाती है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और इस जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. दोषियों पर जल्द एवं सख्त से सख्त कार्रवाई हो.'

Mukesh Sahani Father Murder Live: एसआईटी टीम की प्रमुख काम्या मिश्रा का आया बयान

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले की जांच तेज हो गई है. एसआईटी की टीम दरभंगा पहुंची है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही तालाब से कागजों से भरा बक्शा मिला है. वहीं, ग्रामीण एसपी सह एसआईटी टीम की प्रमुख काम्या मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया है और फिंगरप्रिंट विश्लेषण भी चल रहा है. हम इसमें शामिल सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, और जैसे ही ठोस जानकारी प्राप्त होगी, हम इसे साझा करेंगे.

Mukesh Sahani Father Murder Live: कानून के मुद्दे पर RJD नेता आलोक मेहता ने नीतीश सरकार को घेरा

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि इस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं, और यह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए.

Mukesh Sahani Father Murder Live: 'उन्हें कड़ी सजा दी जा सके', उपेंद्र कुशवाहा की आई प्रतिक्रिया

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं. हमने मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) से मामले का संज्ञान लेने और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया है, ताकि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जा सके और उन्हें कड़ी सजा दी जा सके.

Mukesh Sahani Father Murder Live: प्रदेश में आतंकराज- तेजस्वी यादव की आई कड़ी प्रतिक्रिया

मकेश सहनी के पिता की हत्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है.'

Mukesh Sahani Father Murder Live: बीजेपी सरकार के राज में सिर्फ गुंडाराज चल रहा है- सपा

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस तरह से धारदार हथियार से हत्या हुई है, ये घटना दुखद है. विपक्ष के नेता के पिता भी बिहार में सुरक्षित नहीं हैं. बिहार में बीजेपी सरकार के राज में सिर्फ गुंडाराज चल रहा है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: पिता के मर्डर पर मुकेश सहनी की आई पहली प्रतिक्रिया

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू यादव से बात हुई है. सभी शुभचिंतकों से बात हुई है. नीतीश कुमार से आग्रह किया है जल्द से जल्द कार्रवाई हो. पटना पहुंच गया हूं अब दरभंगा जा रहा हूं.

Mukesh Sahani Father Murder Live: मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड पर सीएम नीतीश क्या बोले?

सीएम नीतीश कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री  मुकेश सहनी से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.


Mukesh Sahani Father Murder Live: 'किसी भी मंत्री की हत्या कभी भी हो सकती है', RJD के निशाने पर नीतीश सरकार

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. किसी भी मंत्री की हत्या कभी भी हो सकती है. कहीं भी कानून व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. यह दिल दहला देने वाली घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

Mukesh Sahani Father Murder Live:  पुलिस के हिरासत में दो संदिग्ध, एडीजी ने दी बड़ी जानकारी

मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड को लेकर एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक जांच कर रही है. घर के बाहर एक अलमारी पाई गई है. उसकी जांच की जा रही है. मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: केसी त्यागी ने आरजेडी पर किया पलटवार

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजनीति भी खूब हो रही है. आरजेडी ने इसे बिहार में महाजंगलराज बताया है. इस पूरे मामले पर जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्रूरता के साथ हत्या की गई है. हम इसके विरुद्ध हैं. हम आश्वासन देना चाहते हैं कि जिन्होंने भी घटना को अंजाम दिया है वो बख्शे नहीं जाएंगे. आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा, "आरजेडी सत्ता प्राप्त करने के लिए बहुत जल्दी में है. लिहाजा इस तरह की वो बातें कर रहे हैं."





Mukesh Sahani Father Murder Live: शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने भी सरकार पर बोला हमला

शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने दरभंगा में हुई इस हत्याकांड पर सरकार को घेरा है. कहा, "विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संरक्षक पूर्व मंत्री भाई श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध और निशब्द हूं. मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. ये डबल इंजन सरकार की विफलता और महाजंगलराज की निशानी है. बिहार सरकार को अविलंब सख्त और जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके पूरे परिवार के साथ हैं."

Mukesh Sahani Father Murder Live: मनोज झा ने कहा- बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, "बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और लोग इससे त्रस्त हैं...मामले में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर बिहार सरकार राज्य को संभालने में सक्षम नहीं है, तो सीएम को कहना चाहिए 'आई क्विट'..."

Mukesh Sahani Father Murder Live: ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने क्या कहा?

Mukesh Sahani Father Murder Live: विजय कुमार सिन्हा बोले- 'इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना...'

बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी इस पूरी घटना पर शोक व्यक्त किया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मुकेश सहनी जी के पिताजी की हत्या की खबर सुनकर व्यथित हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने का सम्बल प्रदान करें. शोक की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है. इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी भी हाल में क्षम्य नहीं है. बिहार सरकार दोषियों की अविलंब पहचान के साथ कठोरतम कार्रवाई करने का विश्वास दिलाती है."

Mukesh Sahani Father Murder Live: संतोष सुमन बोले- खबर सुनकर स्तब्ध हूं

बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा, "मैं मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. बहुत ही दुखी हूं. मेरी पूरी संवेदना समस्त परिवार के प्रति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें."

Mukesh Sahani Father Murder Live: संजय कुमार झा ने जताया दुख

जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस घटना पर दुख जताया है. कहा, "वीआईपी के प्रमुख सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री मुकेश सहनी जी के पिता श्रद्धेय जीतन सहनी जी की हत्या अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है. हम सभी की संवेदना उनके शोकाकुल परिजनों के साथ है. मुझे विश्वास है, बिहार पुलिस दोषियों को सजा दिलाने के लिए तत्परता से काम करेगी. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांतिः"

Mukesh Sahani Father Murder Live: उपेंद्र कुशवाहा ने की सख्त कार्रवाई की मांग

इस हत्याकांड को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, "बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री मुकेश सहनी जी के पिता जी की हत्या की खबर सुनकर मर्माहत हूं. यह घटना अत्यंत ही दुखद व निंदनीय है. पता नहीं यह कैसे हुई? परंतु जैसे भी हुआ हो, मा. मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि स्वयं संज्ञान लें ताकि सच्चाई पता चले और अपराधियों के खिलाफ त्वरित व सख्त से सख्त कार्रवाई हो. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुख सहने की ताकत मिले."

Mukesh Sahani Father Murder Live: पटना से एसटीएफ की टीम रवाना

इस हत्याकांड को लेकर जांच तेजी से हो रही है. दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत हत्या के इस मामले में पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. वहीं पटना से एसटीएफ की टीम दक्ष पदाधिकारियों सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस उप-महानिरीक्षक दरभंगा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन हो चुका है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी- बोले श्रवण कुमार

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह दुखद है. हम सब इस घटना से मर्माहत हैं. इस तरह का कृत करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर सरकार नहीं बख्शेगी. घटना की जांच पुलिस कर रही है. जो भी इसमें अपराधी होंगे उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Mukesh Sahani Father Murder Live: जीतन राम मांझी ने कहा- गंभीरता से हो जांच

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए कि आखिर इस तरह की घटना क्यों हुई है. आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के प्रतिपादक तो आरजेडी है, इसलिए उन्हें जंगलराज की याद आ रही है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: सीबीआई जांच कराने की मांग उठी

मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर अब सीबीआई से जांच कराने की मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि विकासशील पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं.

Mukesh Sahani Father Murder Live: आरजेडी नेता शक्ति सिंह ने क्या कहा?

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में क्या चल रहा है? कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या नहीं होती. मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं. उन्हें अब तक पता भी नहीं चला होगा कि कुछ हुआ है. राज्य में कोई भी नेता सुरक्षित नहीं है. बिहार की व्यवस्था भगवान भरोसे है."

Mukesh Sahani Father Murder Live: यूपी के मंत्री संजय निषाद भी पहुंच रहे दरभंगा

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद देश भर से नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच खबर है कि यूपी के मंत्री संजय निषाद भी गोरखपुर से दरभंगा के लिए निकल रहे हैं.

Mukesh Sahani Father Murder Live: आरजेडी नेता ने कहा- बिहार में महाजंगलराज कायम

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बिहार में महाजंगलराज कायम हो गया है. बिहार में अपराधी राज चालू हो गया है. आदरणीय पीएम और सीएम को जवाब देना चाहिए. हम इस दुख की घड़ी में मुकेश सहनी जी के परिवार के साथ खड़े हैं."

Mukesh Sahani Father Murder Live: दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- चिराग

हत्या की इस घटना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दुख जताया है. कहा, "विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं."

Mukesh Sahani Father Murder Live: गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह राजनीति का विषय नहीं है. उनके पिता की हत्या पर मैं दुख जताता हूं. कोई भी अपराधी बचेगा नहीं. सरकार सभी अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देगी. मुकेश सहनी जी बिहार के बड़े नेता हैं."

Mukesh Sahani Father Murder Live: रामनाथ ठाकुर ने कही कार्रवाई की बात

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर ने कहा कि यह सुनकर बहुत दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले. हत्या करने वालों पर बिहार सरकार जरूर कार्रवाई करेगी. कोई भी हत्यारा बचेगा नहीं. मुकेश सहनी जी को धैर्य के साथ काम करना चाहिए.

Mukesh Sahani Father Murder Live: बीजेपी बोली- हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, "हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है. 72 घंटों के अंदर इसका उद्बोधन होगा. सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते हैं चाहे आप कितने ही सक्षम हो जाए, इसका एक उदाहरण अमेरिका है जहां ट्रंप पर हमला हो गया. राज्य सरकार अंकुश लगाना जानती है और इसे गंभीरता से लेते हुए इसका उद्भेदन किया जाएगा."

Mukesh Sahani Father Murder Live: पप्पू यादव बोले- अपराधियों के चंगुल में पूरा बिहार

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. कहा, "पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. बिहार सरकार के सभी नेता अपराधियों का साथ दे रहे हैं. बिहार के हर जिलों में हत्या का सिलसिला चल रहा है. बिहार अब अपराध का अड्डा बन गया है. मैं मुकेश सहनी जी के पिता के हत्यारों की जल्द से जल्द पकड़े जाने के लिए पुलिस से आग्रह करता हूं. राज्य सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार अपराधियों के चंगुल में है. क्या यही नीतीश कुमार का सुशासन है?"

Mukesh Sahani Father Murder Live: जांच के लिए एसआईटी का गठन

जीतन सहनी की हत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी जांच करेगी. उधर एफएसएल की टीम भी बिरौल के लिए रवाना हो गई है. दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि की है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: सम्राट चौधरी बोले- दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान आया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार पूरी तरह से मुकेश सहनी और उनके परिजनों के साथ खड़ी है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: जेडीयू ने कहा- आम आदमी हो या खास, ऐसी घटना काफी दुखद

इस पूरी घटना पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का रिएक्शन आया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि न्याय प्रक्रिया के तहत मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. आम आदमी हो या खास, ऐसी घटना काफी दुखद है. कारण क्या है यह पुलिस पता लगाएगी, लेकिन अपराधी को चिह्नित करके निश्चित कार्रवाई की जाएगी. सुशासन का मतलब है अपराधी और गुंडों को सजा दिलाना. हमारी सरकार में कोई बचता नहीं है.

Mukesh Sahani Father Murder Live: मुकेश सहनी दरभंगा के लिए निकले

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुकेश सहनी दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. पार्टी ने बताया कि वह मुंबई में थे. जैसे ही मंगलवार की सुबह हत्या के बारे में जानकारी मिली तो वो गांव के लिए रवाना हो गए हैं.

बैकग्राउंड

Mukesh Sahani’ Father Murder in Darbhanga:  बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (65 साल) की दरभंगा में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार (15 जुलाई) रात की है. मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह लाश मिली जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद होगा.


सोए अवस्था में किया गया हमला


मुकेश सहनी केपिता जीतन सहनी का घर दरभंगा की अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार में है. घटना के बाद जो तस्वीर सामने आई है वह हैरान करने वाली है. बेड पर जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. मौके पर घर के सामान बिखरे थे. आशंका जताई जा रही है कि देर रात में बदमाश घर में घुसे होंगे और सोए अवस्था में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी पर हमला कर दिया होगा.


हत्या पर एसडीपीओ ने क्या कहा?


घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित बिरौल थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. डीएसपी मनीष चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला है. मृतक जीतन सहनी अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है.


हत्या के बाद अब सियासत भी शुरू


बता दें कि घटना के वक्त घर में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अकेले ही थे. इस घटना की वजह जो भी हो लेकिन सियासत भी शुरू है. आरजेडी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी बिहार सरकार पर हमला बोला है. हालांकि बीजेपी और जेडीयू ने साफ कह दिया है कि कोई खास हो या आम हो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. पाताल से भी खोज कर अपराधी को निकाला जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.