VIP Candidate Gopalganj: मुकेश सहनी ने गोपालगंज से चंचल पासवान को बनाया प्रत्याशी, मोतिहारी से कौन?
Mukesh Sahani: सबसे पहले झंझारपुर से प्रत्याशी की घोषणा हुई थी. अब गोपालगंज सीट से भी नाम तय हो गया है. वीआईपी ने प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान पर भरोसा जताया है.
Chanchal Paswan VIP Candidate: लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को तीन जगहों से मौका मिला है. महागठबंधन में गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट मिली है. झंझारपुर से पार्टी ने प्रत्याशी तय कर लिया है और अब गोपालगंज सीट से भी नाम की घोषणा हो गई है. मंगलवार (16 अप्रैल) को पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान मैदान में होंगे.
मोतिहारी सीट के लिए भी जल्द होगी घोषणा
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी मिली है. हालांकि मोतिहारी सीट पर कौन चेहरा होगा इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मोतिहारी सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि झंझारपुर से सुमन कुमार महासेठ को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से पहले गुलाब यादव को टिकट दिए जाने की चर्चा थी. बता दें कि सुमन महासेठ 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी वीआईपी के टिकट पर मधुबनी से चुनाव लड़े थे. हालांकि वह हार गए थे.
बता दें कि मुकेश सहनी इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने इसके बारे में खुद बता दिया था. उन्हें जो तीन सीटें मिली हैं उसे जीतने के लिए लगातार वो चुनावी सभाएं कर रहे हैं. मुकेश सहनी को जो तीन सीटें मिली हैं उसमें से झंझारपुर में तीसरे चरण, गोपालगंज और मोतिहारी में छठे चरण में मतदान होना है. मोतिहारी सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. देखने वाली बात होगी कि इस बार मुकेश सहनी को कितनी सीटों पर जीत मिलती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तीन सीट पर लड़े थे लेकिन सब पर हार हुई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर भड़के डिप्टी CM सम्राट चौधरी, कहा- 'चेक से दिया हुआ पैसा...'