Bihar News: क्या हुआ जब थाने में बैठकर मुकेश सहनी ने बिहार के डीजीपी को लगा दिया फोन? थानेदार से एसपी तक को लपेटा
भेल्दी थाना क्षेत्र की कोरिया पंचायत के ईसापुर बसंता में करीब 15 दिन पहले दो बच्चों की कुएं से लाश मिली थी. परिजनों का कहना है कि हत्या हुई है. इसी मामले में मुकेश सहनी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे.
छपराः बिहार के छपरा में कुछ दिनों पहले दो बच्चों की मौत की खबर के बाद पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) पीड़ित परिवार से रविवार को मिले. इस दौरान परिजनों ने कहा कि इस केस में पुलिस लीपापोती कर रही है. परिजनों की बात सुनने के बाद वीआईपी सुप्रीमो लाव लश्कर के साथ भेल्दी थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थानेदार से बात की और फिर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) को फोन लगा दिया.
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को फोन लगाने के बाद मुकेश सहनी ने छपरा में हुई इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि थानेदार से लेकर एसपी तक इस मामले में लीपापोती कर रहे हैं. इस दौरान डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि 10 दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. मुकेश सहनी ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
मुकेश सहनी ने क्या कहा?
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि मृतक बच्चों के माता-पिता से मिलने के लिए वो पहुंचे थे. इस दौरान कई बार थाना प्रभारी को फोन लगाया गया लेकिन बात नहीं हो पा रही थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ थाने में पहुंचे और थानेदार से बात की. इसके बाद डीजीपी को फोन किया. डीजीपी ने भरोसा दिया है कि गरीब को न्याय जरूर मिलेगा. डीजीपी से बात करने के दौरान मुकेश सहनी ने थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए.
क्या है पूरा मामला?
छपरा के भेल्दी थाना क्षेत्र की कोरिया पंचायत में ईसापुर बसंता से करीब 15 दिन पहले दो बच्चों की कुएं से लाश मिली थी. कहा जा रहा है कि कुछ बच्चे पास के एक लीची बागान में लीची तोड़ रहे थे. लीची तोड़ने के दौरान एक व्यक्ति ने बच्चों को वहां से भगा दिया. बाद में दो बच्चों का शव कुएं से मिला. परिजनों का आरोप है कि हत्या की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि जब शव को अस्पताल लेकर लोग गए तो चिकित्सकों ने कहा कि बच्चों के पेट में पानी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 40 दिन के बच्चे के पेट में निकला 'बच्चा', बिहार के मोतिहारी से आया मामला, देखकर हैरत में पड़े डॉक्टर