Bihar Politics: पटना में 25 जुलाई को बड़ा फैसला ले सकती है VIP, क्या NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी?
Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी की ओर से आगामी 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस पर पटना में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की खबर है.
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर नेताओं की बयानबाजी जारी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसे लेकर सीएम नीतीश ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. वहीं विभिन्न पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अभी बिहार में दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है.
विकासशील इंसान पार्टी पार्टी की ओर से 25 जुलाई को होगा कार्यक्रम
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. विकासशील इंसान पार्टी पार्टी ने आगामी 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम करने की योजना बनाई है. इस कार्यक्रम में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी द्वारा किस गठबंधन के साथ जाएंगे उसकी घोषणा करने की संभावना है.
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी अहम जानकारी
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को कहा कि वीआईपी किस गठबंधन के साथ जाएगी उसकी घोषणा पार्टी के प्रमुख ही करेंगे. उन्होंने हालांकि इतना संकेत अवश्य दिया कि पार्टी 25 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. देव ज्योति नेकहा कि इसी दिन पार्टी की एक बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमे अगले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी तथा आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी उसी गठबंधन के साथ जाएगी जो निषादों के कल्याण की बात करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ भागीदारी करेगी. बता दें कि पटना में विपक्षी पार्टियों की 12 जून को होने वाली बैठक को फिलहाल टाल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत, 47 घायल और 18 की कोई सूचना नहीं