Bihar Politics: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का दावा- 'जो आज PM Modi के साथ हैं वो भी...', नई संसद को लेकर दिया ये बयान
Mukesh Sahani News: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बात की है.
पटना/भभुआ: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर कई विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी का बयान सामने आया है. शनिवार (27 मई) को मुकेश सहनी ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कहा कि अगर राष्ट्रपति इस भवन का उद्घाटन करतीं तो अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि कुछ दल पक्ष में हैं कुछ दल विरोध में हैं. उन्होंने दावा किया कि जो आज पीएम मोदी के पक्ष में हैं वे भी छह महीने के अंदर में साथ छोड़ देंगे. ये बातें उन्होंने शनिवार को कैमूर में कहीं.
राष्ट्रपति के हाथों अगर उद्घाटन होता तो...
मुकेश सहनी ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक समय बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति के हाथों अगर उद्घाटन होता तो गरीबों का उत्साह बढ़ता. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास सदस्य नहीं हैं इस कारण हमारे सपोर्ट और विरोध का कोई मतलब नहीं हैं. पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी शनिवार को कैमूर पहुंचे थे. इस क्रम में दुर्गावती दहला मोड़ पर पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने कही ये बात
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तीन राज्यों में 134 लोकसभा सीटें हैं और सभी सीटों पर पार्टी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर हमारे समाज के लोग हैं. मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि आजादी के 70 साल के बाद भी हमारे समाज को गुलाम बनाकर रखा गया है. उन्होंने कहा कि आज सत्ता और पावर के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते. उन्होंने कहा कि इसी अधिकार के लिए हम लोगों को जागरूक करने निकले हैं. उन्होंने 2024 के चुनाव में मजबूती से लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: BJP MLA राजू सिंह के पटना और मुजफ्फरपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी, 2 गाड़ी जब्त, विधायक फरार, जानें मामला