Mukesh Sahani News: बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने टिकट बंटवारे को लेकर पत्ता खोल दिया है. वीआईपी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार (13 अगस्त) को आयोजित एक मिलन समारोह में दांगी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का स्वागत किया. कहा कि वीआईपी में इन सभी लोगों के आने से पार्टी और बड़ी और मजबूत होगी.


'33  प्रतिशत अति पिछड़ों को दिया जाएगा टिकट'


मुकेश सहनी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और जीतना चाहती है. उन्होंने पार्टी में आए लोगों से अधिक से अधिक अपने समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ने की अपील की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में 33  प्रतिशत अति पिछड़ों को टिकट दिया जाएगा. यह पार्टी के संकल्प में शामिल है.


मुकेश सहनी बोले- इस साल भी हो सकता है चुनाव


इस दौरान वीआईपी प्रमुख ने पार्टी को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहलवान मजबूत होगा तभी विपक्ष के पहलवान को चुनाव की लड़ाई में परास्त कर सकेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की और कुछ निर्देश दिया. साफ कहा कि चुनाव अगले साल नियत समय पर भी हो सकता है या इस साल भी हो सकता है.


इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता


दांगी समाज के युवा नेता रंजन रार्धज उर्फ लालू दांगी के वीआईपी में शामिल होने से माना जा रहा है कि मगध क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इनके साथ वीआईपी की सदस्यता लेने वालों में  उमेश दांगी, सुनील दांगी, कविंद्र दांगी, जितेंद्र दांगी, दांगी सोनू दिनकर, मनोज दांगी, सोनू कुमार दांगी, निरंजन दांगी, राधेश्याम दांगी, दीपरंजन दांगी, रामेश दांगी, शंभू दांगी, छोटू दांगी, नीतीश कुमार, राकेश दांगी, बिट्टू दांगी आदि शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होंगे ये निर्माण कार्य