VIDEO: नालंदा पहुंचे थे मुकेश सहनी, कार्यक्रम में भिड़ गए कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर कुछ यूं बरसाने लगे चप्पल
Mukesh Sahani News: निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को मुकेश सहनी नालंदा पहुंचे थे. जब वे मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान ये घटना हो गई.
नालंदा: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के कार्यक्रम में मंगलवार (13 सितंबर) को कुछ लोग एक-दूसरे पर चप्पल बरसाने लगे. मुकेश सहनी 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत नालंदा पहुंचे थे. श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में वह लोगों को संबोधित कर रहे थे. भारी संख्या में लोग भी पहुंचे थे. इसमें महिलाएं भी थीं. इस दौरान मुकेश सहनी ने मंच से लोगों को शांत रहने के लिए कहा.
बताया जाता है कि बिहारशरीफ पहुंचने के बाद मुकेश सहनी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मुकेश सहनी कार्यक्रम को संबोधित भी करने लगे. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को मंच से नीचे उतारा गया. धक्का-धुक्की होने लगी. इसी दौरान आपस में कार्यकर्ता भिड़ गए और चप्पल बरसाने लगे. वीडियो में महिलाएं भी दिख रही हैं. थोड़ी देर के लिए मुकेश सहनी ने अपना संबोधन रोक दिया. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों को शांत रहने के लिए कहने लगे. तुरंत झगड़ने वाले कार्यकर्ताओं को स्थल से बाहर निकाल दिया.
किस बात को लेकर लोग चलाने लगे चप्पल?
कहा जा रहा है कि इस सभा में बैठने के लिए कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी की व्यवस्था नहीं की गई थी. जहां मीडियाकर्मियों को होना था वहां तक भीड़ थी. जिस समय कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे उस समय सभा स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था. कार्यकर्ताओं के भिड़ जाने के बाद थोड़ी ही देर में मुकेश सहनी सभा को समाप्त कर अपने रथ से रवाना हो गए.
नौ साल बाद भी नौ लाख लोगों को नहीं मिली नौकरी
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि निषादों को पांच किलो अनाज नहीं चाहिए अब हमें अपने बच्चों की नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए. उन्होंने जोर देकर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच किलो अनाज देकर ये हमें गुलाम बनाना चाहते हैं. केंद्र सरकार को नौकरी के सवाल पर घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज नौ साल के बाद भी नौ लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: ललन सिंह की PM मैटेरियल वाली बात पर RJD ने दी प्रतिक्रिया, पोनमुडी के बयान पर क्या कहा?