मुजफ्फरपुर: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) संकल्प यात्रा पर निकले हैं. रविवार (30 जुलाई) को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में वह निषादों की राजधानी मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान लोगों को संकल्प दिलाने के दौरान मुकेश सहनी को हनुमान याद आए. सहनी ने लोगों से कहा कि हनुमान की तरह अपनी शक्ति को पहचानें. आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने आराध्य को साक्षी मानकर संकल्प कराया.


आज की यात्रा भटौना के मड़वन हाई स्कूल से प्रारंभ हुई. बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. इस दौरान सहनी ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद यह यात्रा करजा, पोखरैरा, सराया मानिकपुर, अंबारा चौक, बसैठा बाजार, जाफरपुर, एकमा चौक, देवरिया, साहेबगंज होते हुए महवल पहुंचा. इस सभी स्थलों पर बड़ी संख्या में उत्साहित लोगों का जमावड़ा लगा था और लोगों ने उत्साह के साथ संकल्प लिया. इसके बाद यात्रा मोतीपुर, पनलवा, पानापुर, कांटी पहुंचा.


सहनी बोले- वोट की शक्ति को पहचाने


मुकेश सहनी ने कहा कि हमें जरूरत है कि अपने वोट की शक्ति को पहचानें. संघर्ष के लिए संकल्प लेने वालों की संख्या देखकर उत्साहित सहनी ने कहा जिस तरह लोग साथ में संकल्प ले रहे हैं उससे साफ है कि अब तक जो निषादों का वोट खरीदते थे उन्हें अब भ्रम टूट जाएगा कि अब निषाद अपने आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए किसी भी चीज से समझौता नहीं करेंगे.


लोगों में जोश भरते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे. सहनी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चाहें तो 12 घंटे के अंदर निषादों को आरक्षण मिल जाएगा. निषादों को एससी, एसटी में शामिल कर दें. इसके बाद जो भी कहेंगे हमें स्वीकार होगा.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: JDU में टूट की बात पर नीतीश कुमार डैमेज कंट्रोल में जुटे, पूर्व MP और MLA के साथ की बैठक, जानिए मायने