पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पार्टी से तीनों विधायकों के जाने पर उन्हें शुभकामना दी. सहनी ने कहा कि तीनों विधायक जहां रहें ठीक रहें. बीजेपी के 74 विधायक बनाने में हमारा योगदान. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब 77 विधायक हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) को भी बधाई.
सबसे अहम सवाल पर कि क्या सहनी मंत्री पद से इस्तीफा देंगे इसपर उन्होंने सीधे कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को तय करना है कि उनकी सरकार में मंत्री कौन रहेगा. चाहें तो मुझे हटा दें. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल को वीआईपी-बीजेपी के गठबंधन की कोई जानकारी नहीं थी. बीजेपी के आलाकमान से बातचीत कर मैंने गठबंधन किया. 18 साल की उम्र में मुंबई गया. भोजपुरी और अन्य फिल्मों के लिए काम किया. सब कुछ था फिर भी जनता के लिए और बिहार के लिए राजनीति में आया.
यह भी पढ़ें- Bihar By Election 2022: बोचहां विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, उप चुनाव के लिए तरुण चौधरी को दिया टिकट
हक के लिए लड़ता रहूंगाः सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज को एससी या एसटी कैटेगरी में आरक्षण की मांग मैंने की इसलिए बीजेपी नाराज हुई. जातीय जनगणना की मांग की उसके लिए भी बीजेपी हमसे नाराज हुई. निषाद का बेटा हूं. अपने समाज के हक के लिए लड़ता रहूंगा. सन ऑफ मल्लाह हूं. बीजेपी को पता चल जाएगा कि मेरे पीछे बड़ा जन समर्थन है. जबतक सांस चलेगी मैं अति पिछड़ा के लिए लड़ता रहूंगा. किसी से डरने वाला नहीं.
धोखा देना बीजेपी की आदत
सहनी ने आगे कहा कि अगर वे बीजेपी की शर्तों को मान लेते और झुक जाते तो उनकी पार्टी में टूट नहीं होती. सहयोगियों को धोखा देना बीजेपी की आदत है. बिहार का बोचहां में उपचुनाव है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. यह मेरी सीट एनडीए में थी लेकिन बीजेपी ने यहां से उम्मीदवार उतार दिया. यूपी में बीजेपी के खिलाफ लड़े. जहां जरूरत होगी वहां लड़ेंगे. बीजेपी से गठबंधन के समय मेरी क्या डील हुई थी यह खुलासा नहीं करुंगा. अमित शाह को पता है. डील का खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- पढ़ें अच्छी खबरः बिहार के जेल में रहकर IIT की परीक्षा में सूरज ने देशभर में लाया 54वां रैंक, जानें सफलता के राज