NDA से मुकेश सहनी की बड़ी मांग, कहा- 'मांझी को बनाएं सीएम', 2024 के चुनाव पर भी साफ कर दी मंशा
Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने थे. मांझी इधर आएं या उधर जाएं उन्हें सीएम बनना चाहिए.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) जहां एक ओर नई सरकार में दो मंत्री पद की मांग कर रहे थे और महागठबंधन की ओर से दिए गए ऑफर का जिक्र कर रहे थे तो अब उनके समर्थन में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) उतर गए हैं. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शनिवार (3 फरवरी) को कहा कि दो मंत्री पद ही नहीं बल्कि मांझी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने पहले भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था.
मुकेश सहनी ने दिया झारखंड का उदाहरण
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि जीतन राम मांझी दलित समाज से आते भी हैं और उनका अनुभव भी है. उनके पास तो चार विधायक हैं. मुकेश सहनी ने झारखंड का उदाहरण दिया. कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने थे. यह भी कहा कि इधर आएं या उधर जाएं (एनडीए या महागठबंधन) मांझी को सीएम बनना चाहिए.
लोकसभा चुनाव पर भी मुकेश सहनी ने दी प्रतिक्रिया
आगे पत्रकारों ने मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया. इस पर जवाब देते हुए सहनी ने कहा, "मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी है. उन्होंने कहा कि वीआईपी पूरे बिहार में चुनाव लड़ेगी. वीआईपी अकेले नहीं, किसी गठबंधन से ही चुनाव मैदान में उतरेगी. उनकी प्राथमिकता सांसद का चुनाव जीतना नहीं बल्कि निषादों को उनका अधिकार मिले यह प्राथमिकता है." उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर से एनडीए हो या गठबंधन हो निषाद समाज को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. यह अच्छा है कि कोई निषाद ही यहां से चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा कि आज मुजफ्फरपुर में सभा हुई है. हजारों लोगों की भीड़ हुई. सभी ने आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए साथ देने का संकल्प लिया.
बता दें कि जीतन राम मांझी के बेटे को मंत्री बनाया गया है. वो दो मंत्री पद की मांग कर रहे थे. मांझी ने यह भी कहा था कि उन्हें महागठबंधन की ओर से सीएम का पद दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया है. अब मुकेश सहनी ने उनके लिए एनडीए से बड़ी मांग कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सम्राट चौधरी बोले- 'दिल्ली जा रहा हूं, यह मुख्यमंत्री...'