पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. पार्टी ने निलाभ कुमार (Nilabh Kumar VIP Candidate) को अपना उम्मीदवार बनाया है. निलाभ कुमार दूसरी पार्टी के प्रत्याशी पर कितने भारी पड़ेंगे यह तो चुनाव के बाद पता चलेगा लेकिन यह तो साफ है कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने सोच समझकर अपनी ओर से निलाभ कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
हालांकि वीआईपी की तरफ से निलाभ कुमार को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा पहले से जारी थी जिस पर अब मुकेश सहनी ने मुहर लगा दी है. वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद ने निलाभ कुमार के नाम की घोषणा की है. निलाभ कुमार राजनीतिक विरासत वाले उम्मीदवार हैं. इनके दादा स्वर्गीय साधु शरण शाही इस विधानसभा के कद्दावर नेता थे और उनको चार बार जनप्रतिनिधि बनने का गौरव उनको हासिल है.
'कई लोगों ने पेश की थी अपनी दावेदारी'
मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी पूर्व में संपन्न हुए बोचहां विधानसभा चुनाव में किए गए प्रदर्शन से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. आने वाले वक्त में उनकी पार्टी राज्य की नई राजनैतिक ताकत बनेगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले कई लोगों ने अपनी दावेदारी को पेश की थी जो कि हमारी पार्टी की लोकप्रियता को दर्शाता है.
कौन है निलाभ कुमार?
सबसे यह जान लें कि निलाभ कुमार भूमिहार समाज से आते हैं. इस इलाके में 40 हजार के आसपास भूमिहार का वोट है. इसके अलावा अगर मुकेश सहनी के अपने वोटर भी यदि निलाभ के साथ जुड़ते हैं तो तस्वीर बिल्कुल अलग हो जाएगी. ऐसे में निलाभ कुमार दूसरी पार्टी के प्रत्याशी पर भारी पड़ सकते हैं. इसके अलावा निलाभ कुमार सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं. अपने इलाके में केंद्र सरकार के कई फैसलों के खिलाफ आंदोलन भी उन्होंने किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे एलजेपी सांसद चिराग पासवान, मुलाकात की वजह भी बताई